profilePicture

समाहरणालय पर किसान सभा का धरना

समाहरणालय पर किसान सभा का धरना फोटो- 9, धरनास्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते राजीव कुमार चौधरीदरभंगा. बिहार राज्य किसान सभा के आह्वान पर बुधवार को समाहरणालय पर अखिल भारतीय किसान सभा के जिला परिषद ने अपनी समस्याओं को लेकर धरना दिया. धरना में मुख्यरुप से 9 सूत्री मांगों पर आंदोलनकारियों ने अपने बातें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 8:34 PM

समाहरणालय पर किसान सभा का धरना फोटो- 9, धरनास्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते राजीव कुमार चौधरीदरभंगा. बिहार राज्य किसान सभा के आह्वान पर बुधवार को समाहरणालय पर अखिल भारतीय किसान सभा के जिला परिषद ने अपनी समस्याओं को लेकर धरना दिया. धरना में मुख्यरुप से 9 सूत्री मांगों पर आंदोलनकारियों ने अपने बातें रखी. जिसमें बाढ़, सूखा से निजात, बिजली संकट का स्थायी निदान, कोशी, कमला एवं बागमती के उद्गम स्थल पर डैम का निर्माण, सभी किसानों के लंबित डीजल अनुदान का वितरण, रबी फसल के लिए डीजल अनुदान, खाद-बीज एवं कीटनाशक का अनुदानित मूल्य पर वितरण आदि शामिल थे. इस मौके पर आयोजत सभा को संबोधित करते हुए किसान सभा के जिला महासचिव नारायण जी झा ने कहा कि किसानों को मुफ्त बिजली कनेक्शन एवं आधे दर पर बिजली मुहैया करायी जाये. बंधोपाध्याय कमीशन के अनुशंसा को लागू करने, शहर सहित गांवों में बिजली बिल के नाम पर हो रही अवैध वसूली को रोकने की मांग की. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसानों के बजट में कटौती कर उनकी समस्याएं बढाने में लगरी हैं जबकि राज्य सरकार भी किसानों की समस्याओं की उपेक्षा कर रही है. इसके खिलाफ एकताबद्ध होकर किसानों को अधिकार के लिए संघर्ष तेज करना होगा. सभा को राजीव कुमार चौधरी, शत्रुघ्न झा, कमलाकांत झा, सुधीर कुमार राय, विश्वनाथ मिश्र, गोपाल प्रसाद सिंह, कपलेश्वर ठाकुर, गीता देवी, रेखा देवी, प्रमिला देवी आदि ने संबोधित किया. सभा की अध्यक्षता सोमेश्वर झा ने की. सभा के बाद सात सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने डीएम को 9 सूत्री मांगोें का ज्ञापन सौंपा.

Next Article

Exit mobile version