20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संक्षप्ति खबरें :::::::::::::::

संक्षिप्त खबरें ::::::::::::::: दुकान लूटने की प्राथमिकी मनीगाछी. थाना क्षेत्र के बहुअरबा गांव में रामधीन चौपाल के जमीन पर अविस्थत कट्घारा को अचानक गांव के ही महावीर यादव के पुत्र चन्दन कुमार यादव, बबलू यादव, शिवानन्द यादव, नित्यानाद यादव सहित अन्य दर्जनों लोगों के द्वारा अचानक आकर जनरल स्टोर में रखे समान सहित उल्टा दिया […]

संक्षिप्त खबरें ::::::::::::::: दुकान लूटने की प्राथमिकी मनीगाछी. थाना क्षेत्र के बहुअरबा गांव में रामधीन चौपाल के जमीन पर अविस्थत कट्घारा को अचानक गांव के ही महावीर यादव के पुत्र चन्दन कुमार यादव, बबलू यादव, शिवानन्द यादव, नित्यानाद यादव सहित अन्य दर्जनों लोगों के द्वारा अचानक आकर जनरल स्टोर में रखे समान सहित उल्टा दिया . साथ ही उसमें रखे समान भी लूटने का आरोप दुकान मालिक पशुपति नाथ मिश्र ने लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है. इस संबंध में था में कांड सं0 286/15 दर्ज कर लिया गया है . थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया की मामले की छानबीन किया जा रहा है .चोरी के बाइक के साथ गिरफ्तार मनीगाछी . नेहरा ओपी क्षेत्र के लुलहवाचौक से मौऊबेहट निवासी डा चन्द्रशेखर गामी के पुत्र मुरारी गामी को चोरी के ग्लैमर बाइक बी. आर. 06 ए. टी ब्लू कलर के साथ गिरफ्तार किया. ओपी अध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि यह बाइक मुजफ्फरपुर के विमलेश राय की है. बाइक चोर ने अपने बयान में बताया है कि शिवराम चौक के मो. छोटे जो ट्रेवल एजेंसी चलाता है उसके यहां मेरा 39,000 रु पया बकाया था. जिसके एवज में पन्द्रह हजार में मुझे यह बाइक दिया. बांकी रुपये वापस करने की बात कही. थानाध्यक्ष ने बताया की अनुसंधान जारी है .इस बाबत थाना में कांड संख्या 290/15 अंकित कर लिया गया है. पीडि़त को मिली सहायता मनीगाछी. अमताही गांव में मंगलवार की देर रात हुए अग्नि कांड में अंचल कार्यालय द्वारा पीडि़त परिवार को राहत मुहैया करवा दिया गया है. अंचलाधिकारी भास्कर कुमार मंडल ने बताया की पीडि़त योगेन्द्र यादव एवं भोगी लाल यादव को 5800 रूपये नगद, 50 किलो गेहूं,चावल एवं पॉलोथिन दे दिया गया है. चक्कर लगा रहे महादलित मनीगाछी. फुलवन के महादलित पर्चा में दी गयी भूमि पर दखल देहानी के लिए अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन उन्हें दखल नही कराया जा रहा है. ज्ञात हो कि सरकार द्वारा 14 दिसम्बर से 16 तक महादलित को पर्चा वाली भूमि पर दखल करवाना था. फुलवन के चैतु सदाय, हीरा लाल राम ने बताया की 42 महादलितों को दखल करवाना था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें