आवास सहायक की बैठक में संघ की कमेटी गठित
आवास सहायक की बैठक में संघ की कमेटी गठित सिंहवाड़ा. सिंहवाड़ा प्रखण्ड के प्रांगन में बुुधवार को अवितोष कुमार की अध्यक्षता में आवास सहायकों की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें अध्यक्ष दयानन्द पासवान, सचिव दीपक कुमार एवं प्रखण्ड संयोजक राजीव सिंह व कोषाध्यक्ष ललन कुमार यादव को चुना गया. वही उपस्थित आवास सहायक दीपक कुमार, […]
आवास सहायक की बैठक में संघ की कमेटी गठित सिंहवाड़ा. सिंहवाड़ा प्रखण्ड के प्रांगन में बुुधवार को अवितोष कुमार की अध्यक्षता में आवास सहायकों की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें अध्यक्ष दयानन्द पासवान, सचिव दीपक कुमार एवं प्रखण्ड संयोजक राजीव सिंह व कोषाध्यक्ष ललन कुमार यादव को चुना गया. वही उपस्थित आवास सहायक दीपक कुमार, ललित महतो, संजीव कुमार, मनीष कुमार, फकरे आलम, गुनानन्द यादव, विजय बैठा, मो जफर आदि शाामिल थे.