वैश्य विकास महासभा ने किया गामी का अभिनंदन
वैश्य विकास महासभा ने किया गामी का अभिनंदन दरभंगा. स्थानीय रुहेलागंज मुहल्ला स्थित वार्ड नंबर एक स्थित रामजानकी मंदिर प्रांगण में विधायक सह विधानसभा में प्रश्न व ध्यानाकर्षण समिति के सभापति अमरनाथ गामी का नागरिक अभिनदंन किया गया.पाग, चादर एवं माला से उनका भव्य स्वागत किया गया. समारोह की अध्यक्षता प्रो. जगदीश महतो ने की. […]
वैश्य विकास महासभा ने किया गामी का अभिनंदन दरभंगा. स्थानीय रुहेलागंज मुहल्ला स्थित वार्ड नंबर एक स्थित रामजानकी मंदिर प्रांगण में विधायक सह विधानसभा में प्रश्न व ध्यानाकर्षण समिति के सभापति अमरनाथ गामी का नागरिक अभिनदंन किया गया.पाग, चादर एवं माला से उनका भव्य स्वागत किया गया. समारोह की अध्यक्षता प्रो. जगदीश महतो ने की. इस अवसर पर अपने संबोधन में विधायक श्री गामी ने कहा कि नीतीश कुमार ने वैश्य समाज के एक बेटे को सभापति बनाकर सम्मानित करने का काम किया है. वैश्य समाज को भी अब बंधनमुक्त हो जाना चाहिए. किसी विशेष का न रहकर स्वतंत्र रुप से रहें और जो सम्मान दे उसका साथ दें. समारोह को लक्ष्मी नारायण साह, लक्ष्मण झुनझुनवाला, गणेश महथा, योगेन्द्र प्रसाद महथा, रामकृष्ण शर्मा, राज कुमार महासेठ, भोला साह, राम प्रसाद साह, नारायण राउत, रौशन गुप्ता समेत अन्य ने संबोधित किया.