मनमोहन झा को मैथिली में साहत्यि अकादमी पुरस्कार

मनमोहन झा को मैथिली में साहित्य अकादमी पुरस्कारपहले पन्ने के लिये दिल्ली में एक्सक्यूटिव की बैठक में घोषणाकथा संग्रह ‘खिस्सा’ के लिए मिलेगा अवार्ड फोटो संख्या- 24, परिचय- मनमोहन झा की तसवीर नाम के साथ दरभंगा. देश की सबसे बड़ी व प्रतिष्ठित साहित्य अकादमी पुरस्कार इस बार मैथिली में प्रो मनमोहन झा को दिया जायेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 6:49 PM

मनमोहन झा को मैथिली में साहित्य अकादमी पुरस्कारपहले पन्ने के लिये दिल्ली में एक्सक्यूटिव की बैठक में घोषणाकथा संग्रह ‘खिस्सा’ के लिए मिलेगा अवार्ड फोटो संख्या- 24, परिचय- मनमोहन झा की तसवीर नाम के साथ दरभंगा. देश की सबसे बड़ी व प्रतिष्ठित साहित्य अकादमी पुरस्कार इस बार मैथिली में प्रो मनमोहन झा को दिया जायेगा. गुरुवार को दिल्ली में हुई अकादमी की एक्सक्यूटिव की बैठक में यह घोषणा की गयी. वर्ष 2015 के मौलिक लेखन के लिए इनकी कथा संग्रह ‘खिस्सा’ को इसके लिए चुना गया है. लनामिवि के स्नातकोत्तर दर्शन विभाग के शिक्षक प्रो झा मशहूर कथाकार प्रो हरिमोहन झा के सुपुत्र हैं. वैशाली जिला के कुंवर वाजितपुर के मूल वासी प्रो झा की इस कृति को तीन सदस्यीय निर्णायक मंडली ने पुरस्कार के लिए चयनित किया. अकादमी में मैथिली की प्रतिनिधि डॉ वीणा ठाकुर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि तीन सदस्यीय जुड़ी में बुद्धिनाथ मिश्र, इंद्रकांत झा व माधुरी झा ने कथा संग्रह को वर्ष 2015 के पुरस्कार के लिए चयनित किया. इसके बाद इनके नाम की घोषणा की गयी. बता दें कि दिल्ली में आगामी दिनों में होने वाले समारोह में प्रो झा को नकद सहित प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा. प्रतिनिधि डॉ ठाकुर के अनुसार इस पुरस्कार के अंतिम दौड़ में आठ रचनाकारों की कृतियां थीं. इसमें जुड़ी ने खिस्सा कथा संग्रह को नामित किया. बैठक में विधिवत इनके नाम की घोषणा की. बता दें कि 24 भारतीय भाषाओं में प्रतिवर्ष मौलिक लेखन के लिए यह पुरस्कार दिया जाता है. 1965 से मैथिली में यह पुरस्कार दिया जा रहा है. प्रो झा इस पुरस्कार को प्राप्त करनेवाले 47वें साहित्यकार हैं.

Next Article

Exit mobile version