profilePicture

ग्रामीण विकास योजना के चयन को प्रशक्षिण शुरु

ग्रामीण विकास योजना के चयन को प्रशिक्षण शुरु चार दिनों तक दी जायेगी ट्रेनिंगफोटो- 26परिचय- प्रशिक्षण देते पीओ व जीविका के सदस्यबहादुरपुर, दरभंगा. मनरेगा अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए ग्रामीण विकास की योजनाओं के चयन के लिए चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम गुरुवार को प्रारंभ हुआ. प्रशिक्षण प्रखंड मुख्यालय स्थित जनप्रतिनिधि भवन में आयोजित हुई. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 6:49 PM

ग्रामीण विकास योजना के चयन को प्रशिक्षण शुरु चार दिनों तक दी जायेगी ट्रेनिंगफोटो- 26परिचय- प्रशिक्षण देते पीओ व जीविका के सदस्यबहादुरपुर, दरभंगा. मनरेगा अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए ग्रामीण विकास की योजनाओं के चयन के लिए चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम गुरुवार को प्रारंभ हुआ. प्रशिक्षण प्रखंड मुख्यालय स्थित जनप्रतिनिधि भवन में आयोजित हुई. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम जीविका के द्वारा पंचायत तकनीकि सहायक, पंचायत रोजगार सेवक, इंदिरा आवास सहायक, आंगनबाड़ी सेविका, विकास मित्र को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जीविका के वीसीएम प्रमोद कुमार सुमन ने मनरेगा, कौशल विकास के अवसरों की सूचना, ग्राम पंचायत स्तर पर सूची तैयार करने तथा सामाजिक , आर्थिक एवं जातिगत जनगणना सूची के आधार पर सभी अतिसंवेदनशील परिवारों के अजीविका का योजना तैयार करने आदि योजनाओं का चयन कर श्रम बजट तैयार करने पर विस्तृत जानकारी दी गयी. पीओ विनोद कुमार ने बतया कि उक्त प्रशिक्षण 17 से 21 दिसंबर तक चलायी जायेगी. ग्रामीण क्षेत्र में अभ्यास करायी जायेगी. जीविका के अशोक कुमार सिंह, अनुपम कुमारी, पीओ विनोद कुमार के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण में सभी इंदिरा आवास सहायक, विकास मित्र, आंगनबाड़ी सेविका, पंचायत रोजगार सेवक आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version