एसडीओ के निरीक्षण में गायब मिले एचएम
एसडीओ के निरीक्षण में गायब मिले एचएमअलीनगर . बेनीपुर एसडीएम अमित कुमार ने गुरुवार को नवसृजित प्राथमिक विद्यालय पकड़ी दक्षिणी का औचक निरीक्षण किया. बाद में वे प्रखंड कार्यालय अलीनगर में बीडीओ विजय कुमार सौरभ के साथ समीक्षा बैठक भी की. विद्यालय के निरीक्षण में प्रधानाध्यापक अशोक कुमार पासवान गायब मिले. इससे पहले भी एसडीएम […]
एसडीओ के निरीक्षण में गायब मिले एचएमअलीनगर . बेनीपुर एसडीएम अमित कुमार ने गुरुवार को नवसृजित प्राथमिक विद्यालय पकड़ी दक्षिणी का औचक निरीक्षण किया. बाद में वे प्रखंड कार्यालय अलीनगर में बीडीओ विजय कुमार सौरभ के साथ समीक्षा बैठक भी की. विद्यालय के निरीक्षण में प्रधानाध्यापक अशोक कुमार पासवान गायब मिले. इससे पहले भी एसडीएम के निरीक्षण में वह गत 9 दिसम्बर को भी गायब पाये गये थे. एसडीएम ने उक्त प्रधानाध्यापक के विरु द्ध स्थानीये लोगों से भी शिकायत मिलने की बात कही. एसडीओ ने कहा कि उक्त प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से जनशिकायत से सम्बिन्धत मामलों को देखा और इसका निवटारा तीन दिनों के अन्दर करने का निर्देश दिया.