बजट को फाइनल टच देने को कमिटी गठित

बजट को फाइनल टच देने को कमिटी गठितसंस्कृत विवि की वित्त समिति की बैठक में बजट प्रारुप पर मंथनदरभंगा : 7, परिचय- बजट बैठक पर मंथन करते कासिंदसं विवि के वीसी प्रो. देवनाराय झा व अन्यदरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय की वित्त समिति की बैठक कुलपति डा देवनारायण झा की अध्यक्षता में गुरुवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 6:49 PM

बजट को फाइनल टच देने को कमिटी गठितसंस्कृत विवि की वित्त समिति की बैठक में बजट प्रारुप पर मंथनदरभंगा : 7, परिचय- बजट बैठक पर मंथन करते कासिंदसं विवि के वीसी प्रो. देवनाराय झा व अन्यदरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय की वित्त समिति की बैठक कुलपति डा देवनारायण झा की अध्यक्षता में गुरुवार को उनके कार्यालीय कक्ष में हुई. बैठक के दौरान वित्तीय वर्ष 2016-17 के विश्वविद्यालयीय आय-व्यय का बजट तथा वित्तीय वर्ष 2015-16 के संशोधित बजट के प्रारुप पर मंथन हुआ. इसमे किसी महाविद्यालय व किसी शिक्षकों के नाम छुटे हुए जैसी गलती पाये जाने पर उसे सुधार कर बजट अधिकारी डा नवीन कुमार झा के संयोजकत्व में एक समिति गठित करने का निर्णय लिया गया. उस समीक्षा समिति डा श्रीपति त्रिपाठी, वित्त अधिकारी डा हेमंत कुमार, रघुनंद लाल कर्ण एवं प्रदीप कुमार महतो को शामिल किया गया. जो बजट की समीक्षा के उपरांत 18 जनवरी 2016 को होनेवाली वित्त समिति की बैठक में अंतिम रुप से प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया. बैठक में प्रतिकु लपति डा. नीलिमा सिंहा, वित्त परामर्शी, डा हेमंत कु मार, डा दिलीप कुमार झा, बजट अधिकारी डा नवीन कुमार झा, प्रदीप कुमार महतो आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version