भाकपा माले का कन्वेंशन आज
भाकपा माले का कन्वेंशन आजदरभंगा. भाकपा माले के पूर्व महासचिव विनोद मिश्र की स्मृति दिवस पर 18 दिसंबर को जिलास्तरीय कार्यक र्त्ता कन्वेंशन होगा. पोलो मैदान मेंआयोजित इस कन्वेंशन में केंद्र व राज्य सरकार की जनविरोधी नीति के खिलाफ आंदोलन तेज करने का संकल्प दुहराया जायेगा वहीं जिले की विभिन्न समस्याआें पर चर्चा कर समाधान […]
भाकपा माले का कन्वेंशन आजदरभंगा. भाकपा माले के पूर्व महासचिव विनोद मिश्र की स्मृति दिवस पर 18 दिसंबर को जिलास्तरीय कार्यक र्त्ता कन्वेंशन होगा. पोलो मैदान मेंआयोजित इस कन्वेंशन में केंद्र व राज्य सरकार की जनविरोधी नीति के खिलाफ आंदोलन तेज करने का संकल्प दुहराया जायेगा वहीं जिले की विभिन्न समस्याआें पर चर्चा कर समाधान के लिए आंदोलन की रणनीति भी तैयार की जायेगी. जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने बताया कि इस कन्वेंशन में 15 प्रखंडों के 200 कार्यकर्त्ता भाग लेंगे. पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र कुमार झा कन्वेंशन में मौजूद रहेंगे.