प्र.अ. व स्नातक वेतनमान में प्रोन्नति की मांग

प्र.अ. व स्नातक वेतनमान में प्रोन्नति की मांग दरभंगा. दरभंगा जिला प्राथमिक शिक्षक संघर्ष समिति मोर्चा ने डीइओ से प्रोन्नत शिक्षकों के पदस्थापन एवं प्रोन्नति की मांग की है. गुरुवार को विभिन्न शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल संयुक्त रुप से डीइओ दीपनारायण यादव एवं डीपीओ स्थापना दिनेश साफी से मिलकर न्यायालय के आदेश का अनुपालन करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 8:09 PM

प्र.अ. व स्नातक वेतनमान में प्रोन्नति की मांग दरभंगा. दरभंगा जिला प्राथमिक शिक्षक संघर्ष समिति मोर्चा ने डीइओ से प्रोन्नत शिक्षकों के पदस्थापन एवं प्रोन्नति की मांग की है. गुरुवार को विभिन्न शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल संयुक्त रुप से डीइओ दीपनारायण यादव एवं डीपीओ स्थापना दिनेश साफी से मिलकर न्यायालय के आदेश का अनुपालन करने का अनुरोध किया. प्रतिनिधिमंडल का कहना था कि जिले में 1150 मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापक का पद रिक्त है. जिनका नाम प्रोन्नति सूची में छुटा हुआ है, ऐसे शिक्षकों को भी प्रोन्नति दिया जाये. वहीं रिक्त एवं एचएम पद पर प्रोन्नत शिक्षक से खाली होने वाले पद एवं पूर्व से रिक्त पद की गणना कर स्नातक कला एवं विज्ञान पद पर प्रोन्नति देने का अनुरोध किया है. शिष्टमंडल में दरभंगा जिला प्राथमिक शिक्षक संंघ के प्रधानसचिव सीताराम झा, गोपगुट के सचिव नंदन कुमार सिंह, अराजपत्रित शिक्षक संघ के प्रमंडलीय सचिव शकील अहमद एवं सचिव रामदेव यादरव, सज्जन पासवान आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version