धान खरीद को ले किसान सभा ने दिया धरना
धान खरीद को ले किसान सभा ने दिया धरना फोटो संख्या- 20परिचय- धरना पर बैठे महासभा सदस्यदरभंगा. किसानों के उत्पादित धान खरीद की मांग को लेकर किसान महासभा ने गुरुवार को एक दिवसीय धरना दिया. अखिल भारतीय किसान महासभा के तत्वावधान में दो महीने से उत्पादित किसानों-बटाईदारों से धान खरीद शुरू करने, क्रय केंद्र को […]
धान खरीद को ले किसान सभा ने दिया धरना फोटो संख्या- 20परिचय- धरना पर बैठे महासभा सदस्यदरभंगा. किसानों के उत्पादित धान खरीद की मांग को लेकर किसान महासभा ने गुरुवार को एक दिवसीय धरना दिया. अखिल भारतीय किसान महासभा के तत्वावधान में दो महीने से उत्पादित किसानों-बटाईदारों से धान खरीद शुरू करने, क्रय केंद्र को चालू करने, फसल क्षति के नाम पर लूट जारी, खाद की कालाबाजारी पर रोक आदि को लेकर डीएम के समक्ष धरना दिया. धरना का नेतृत्व जिलाध्यक्ष शिवन यादव, जिला सचिव रोहत कुमार सिंह, राज्य परिषद सदस्य प्रवीण कुमार यादव ने किया. धरनास्थल पर कार्यक्रम की अध्यक्षता शत्रुघ्न पासवान ने की. इस मौके पर सभा की भाकपा माले जिला स्थायी समिति सदस्य अभिषेक कुमार, माले नेता नंदलाल ठाकुर, इनौस नेता गजेंद्र नाथ शर्मा, किशुन महतो, अमर पासवान, राजेश पासवान, विलक्षण यादव, देवेंद्र कुमार साह, गणेश महतो आदि ने संबोधित किया.