डीसीएम में फन एंड साइंस आज
डीसीएम में फन एंड साइंस आज दरभंगा . लहेरियासराय स्थित दरभंगा सेंट्रल स्कूल में ‘फन एंड साइंस’ का आयोजन 18 दिसंबर को होगा. इसके अतिथि कामेश्वर सिंह संस्कृत विवि के प्रतिकुलपति डा. नीलिमा सिंहा, दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के निदेशक डा. एएनकार गुप्ता, डब्ल्यूआइटी के पूर्वनिदेशक डा ब्रजमोहन मिश्रा, सीएम साइंस कॉलेज के प्राचार्य डा अरविंद […]
डीसीएम में फन एंड साइंस आज दरभंगा . लहेरियासराय स्थित दरभंगा सेंट्रल स्कूल में ‘फन एंड साइंस’ का आयोजन 18 दिसंबर को होगा. इसके अतिथि कामेश्वर सिंह संस्कृत विवि के प्रतिकुलपति डा. नीलिमा सिंहा, दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के निदेशक डा. एएनकार गुप्ता, डब्ल्यूआइटी के पूर्वनिदेशक डा ब्रजमोहन मिश्रा, सीएम साइंस कॉलेज के प्राचार्य डा अरविंद कुमार झा होंगे. यह जानकारी विद्यालय के प्राचार्य ने दी है. पेंशनरों को आगे आने की अपीलपेंशनर दिवस पर आयोजित हुए समारोहब्रज किशोर प्रसाद ने कोष में 11000 किये जमादरभंगा. समाहरणालय परिसर स्थित आदर्श पेंशनर भवन में गुरुवार को पेेंशनर दिवस मनाया गया. डा वीके सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डाला. अध्यक्षीय उद्बोधन में श्रीसिंह ने इस समाज के मजबूती पर बल देते हुए सहयोग के लिए आगे आने की अपील की गयी. इसके पूर्व पेंशनर समाज के सचिव डा. गोपाल प्रसाद सिंह ने आगत अतिथियों का स्वागत किया. वक्ताओं में शत्रुघ्न ठाकुर, डा हीरालाल सहनी, गोपाल मिश्र, रामकुमार चौधरी, विद्यानंद चौधरी, ब्रज किशोर प्रसाद, रामप्रसाद सहनी ने पेंशनर समाज को एकजुट होने की अपील किये. इस मौके पर गंगाराम, शत्रुघ्न प्रसाद, नंदेश्वर झा, काशीनाथ मिश्र, अशर्फी राम, कुमर जी चौधरी, डा एसके दास, प्रफुल्ल पाठक, रामवतार प्रसाद आदि मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन पूर्व सभापति राधाकांत राय तथा संचालन डा गणेश प्रसाद सिंह ने किया. मौके पर ब्रजकिशोर प्रसाद ने कल्याण कोष में 11000 रुपये दिये.