आईपीपीई टू का प्रशक्षिण के दुसरे दिन
आईपीपीई टू का प्रशिक्षण के दुसरे दिन जाले : प्रखंड मुख्यालय स्थित रजीव गांधी सेवा केन्द्र सह मनरेगा भवन के सभागार में चल रहे चार दिवसीय प्रशिक्षण के दूसरे दिन गुरुवार कोे प्रखंड क्षेत्र के सभी 13 पंचायतों के विकास मित्र, आंगनबाड़ी सेविका, आवास सहायक, किसान सलाहकार एवं समन्व्यकों को प्रशिक्षण के दौरान नए श्रम […]
आईपीपीई टू का प्रशिक्षण के दुसरे दिन जाले : प्रखंड मुख्यालय स्थित रजीव गांधी सेवा केन्द्र सह मनरेगा भवन के सभागार में चल रहे चार दिवसीय प्रशिक्षण के दूसरे दिन गुरुवार कोे प्रखंड क्षेत्र के सभी 13 पंचायतों के विकास मित्र, आंगनबाड़ी सेविका, आवास सहायक, किसान सलाहकार एवं समन्व्यकों को प्रशिक्षण के दौरान नए श्रम बजट को तैयार करने के लिए सर्वे करने सहित पंचायत स्तर पर बीपीएल परिवारों को सरकारी योजनाओं से मिल रहे मुलभूत योजनाओं का लाभ दिलाने सहित कई अन्य विकासात्मक आयामों पर चर्चा की गई़ सर्वे का डाटा भारत सरकार के पोर्टल पर अपलोड करने की योजना तैयार करने हेतु आईपीपीई 2 (इन्टर्नशीप पार्टीसिपेट्री प्रोगाम) का चार दिवसीय कार्यशाला के प्रशिक्षक व मनरेगा के प्रोगाम आधिकारी संजय कुमार एवं जिवीका के प्रखंड समन्व्यक अमीत कुमार भी मौजूद थे़