बीडीओ ने ली अस्पताल का जायजा

बीडीओ ने ली अस्पताल का जायजाजाले : बीडीओ रागिणी साहू ने गुरुवार को स्थानीय रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया़ वे सबसे पहले प्रसव कक्ष में गई, वहां हो रहे जल रिसाव को तुरन्त ठीक करने को कहा़ उसके बाद वे बारी-बारी से पुरुष एवं महिला वाडार्ेे में गई़ वहां कुछ बेडों पर चादर नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 8:59 PM

बीडीओ ने ली अस्पताल का जायजाजाले : बीडीओ रागिणी साहू ने गुरुवार को स्थानीय रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया़ वे सबसे पहले प्रसव कक्ष में गई, वहां हो रहे जल रिसाव को तुरन्त ठीक करने को कहा़ उसके बाद वे बारी-बारी से पुरुष एवं महिला वाडार्ेे में गई़ वहां कुछ बेडों पर चादर नहीं बिछा हुआ भी देखी़ वे अस्पताल में दवाओं की किल्लत से भी अवगत हुई़ वे चिकित्सकों की रोस्टर सहित अन्य कर्मियों के कायार्े का भी जायजा लिया़ बीडीओ ने मरीजों से भी अस्पताल की समस्याओं की पड़ताल करते हुए संतोषजनक बताया़ मौके पर अस्पताल परिसर में संतोषजनक साफ-सफाई नहीं देखते हुए बीडीओ ने हेल्थ मैनेजर मुजफ्फर नेसार को कई आवश्यक निर्देश दिए़ निरीक्षण के दौरान डा़बी के सिंह एवं डा़ कफिल अख्तर भी मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version