डीबीटीएल योजना : 31 तक लिंकअप करायें अपना आधार नंबर

डीबीटीएल योजना : 31 तक लिंकअप करायें अपना आधार नंबरप्रभात अलर्ट : कृपया रसोई गैस का लोगो लगा देंगेदरभंगा. नये साल में भी रसोई गैस पर सब्सिडी चाहते हैं तो थोड़ी सावधानी बरतें. अविलंब अपने आधार कार्ड का लिंकअप बैंक से करायें. जिन उपभोक्ताओं ने पहले ही इसे करा लिया है, उनके लिए जरूरी नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 8:59 PM

डीबीटीएल योजना : 31 तक लिंकअप करायें अपना आधार नंबरप्रभात अलर्ट : कृपया रसोई गैस का लोगो लगा देंगेदरभंगा. नये साल में भी रसोई गैस पर सब्सिडी चाहते हैं तो थोड़ी सावधानी बरतें. अविलंब अपने आधार कार्ड का लिंकअप बैंक से करायें. जिन उपभोक्ताओं ने पहले ही इसे करा लिया है, उनके लिए जरूरी नहीं है. पर जो अबतक नहीं करा सके हैं, वे 31 दिसंबर तक अवश्य करा लें. सरकार की ओर से 31 दिसंबर तक समय-सीमा निर्धारित की गयी है. इस दौरान बैंक से अपने आधार कार्ड का लिंकअप कराना जरूरी है. तभी आपको आगे गैस सब्सिडी मिल सकती है. इसको लेकर गैस एवं पेट्रौलियम मंत्रालय के द्वारा लगातार प्रचार-प्रसार भी किये जा रहे हैं. अगर उपभोक्ता अपना आधार नंबर रसोई गैस एजेंसी अथवा बैंक को उपलब्ध नहीं कराते हैं तो उन्हें रसोई गैस पर दी जा रही सब्सिडी से हाथ धोना पड़ सकता है. यह अनिवार्य है, इसको लेकर विभिन्न गैस एजेंसियों ने अपने ग्राहकों को सूचना के लिए नोटिस भी टांग रखा है. साथ ही डीबीटीएल योजना पर बुकिंग कराने के साथ ही यह बातें एक ‘मैसेज’ के माध्यम से ग्राहकों तक भी पहुंच रही है.

Next Article

Exit mobile version