आधे दर्जन बच्चे को पागल कुत्ते ने काटा
आधे दर्जन बच्चे को पागल कुत्ते ने काटा जाले . जाले उत्तरी पंचायत के दर्जी मुहल्ले के आधा दर्जन बच्चे को गुरुवार की सुबह एक पागल कुत्ते ने काटकर किया घायल़ इन बच्चों में रुखसाना 8 वर्ष, आरती 7 वर्ष, जहीर 8 वर्ष, मनोज 7 वर्ष को स्थानीय रेफरल अस्पताल में एआरभी नहीं रहने की […]
आधे दर्जन बच्चे को पागल कुत्ते ने काटा जाले . जाले उत्तरी पंचायत के दर्जी मुहल्ले के आधा दर्जन बच्चे को गुरुवार की सुबह एक पागल कुत्ते ने काटकर किया घायल़ इन बच्चों में रुखसाना 8 वर्ष, आरती 7 वर्ष, जहीर 8 वर्ष, मनोज 7 वर्ष को स्थानीय रेफरल अस्पताल में एआरभी नहीं रहने की वजह से प्राथमिक उपचार कर डीएमसीएच रेफर किया गया़ बाकि बचे दो बच्चे के अभिभावक अस्पताल में एआरभी अनुपलब्ध देख अपने-अपने बच्चे को इलाज के लिए सीधा डीएमसीएच लेकर भागे़एमकेएस कॉलेज में हड़तालजाले. बिहार राज्य विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंध के आहृवान पर महाविद्यालय शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ, एमकेएस कॉलेज चंदौना के बैनर तले कर्मचारियों ने गुरुवार को दो दिनों का सामूहिक रुप से आकस्मिक अवकाश लेकर अपनी मांगों के समर्र्थन में धरना प्रदर्शन किया़ धरनार्थियों का नेतृत्व महासंध के कॉलेज यूनिट के सचिव ललित मोहन कर रहे थे़ इस वजह से कॉलेज में पठन-पाठन पूरी तरह ठप रहा़