अगले सत्र से लागू होगा सीबीसी सस्टिम
अगले सत्र से लागू होगा सीबीसी सिस्टमदरभंगा . ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो साकेत कु शवाहा की अध्यक्षता में गुरुवार को उनके कार्यालीय कक्ष में च्वाईस बेस्ट क्रेडिट सिस्टम पर विमर्श के लिए संकायाध्यक्षों, प्रेस मैनेजर, विकासअधिकारी एवं प्रतिकुलपति डा. सैयद मुमताजुद्दीन के साथ बैठक हुई. बैठक मेंअंडर ग्रेजुएट कोर्स में सीबीसी लागू […]
अगले सत्र से लागू होगा सीबीसी सिस्टमदरभंगा . ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो साकेत कु शवाहा की अध्यक्षता में गुरुवार को उनके कार्यालीय कक्ष में च्वाईस बेस्ट क्रेडिट सिस्टम पर विमर्श के लिए संकायाध्यक्षों, प्रेस मैनेजर, विकासअधिकारी एवं प्रतिकुलपति डा. सैयद मुमताजुद्दीन के साथ बैठक हुई. बैठक मेंअंडर ग्रेजुएट कोर्स में सीबीसी लागू करने के लिए विमर्श किया गया. विमर्श के दौरान कुलपति ने बैठक में शामिल सभी सदस्यों को अपनी अपनी ओर से रिपोर्ट लाने का निर्देश दिया. ताकि राज्यपाल के आदेश के आलोक में अगले सत्र से सीवीसी सिस्टम लागू करने के लिए सबों की सहमति शामिल हो सके.