अदाकारी से लम्हों को बना गये यादगार
दरभंगाः पूर्वी क्षेत्र अंतर विवि युवा महोत्सव का बुधवार को रंगारंग समापन हुआ. गीत-संगीत की प्रस्तुतियों ने प्रतिभागी व दर्शकों को झुमा दिया. लनामिवि के कलाकारों के समूहगान से शुरू सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का समापन गुवाहाटी विवि के फोक ऑर्केस्ट्रा से हुआ. लनामवि की प्रिया भारती, राजमणि, अमरेश, मनीष, कुणाल आदि ने समूह गान की शुरूआत […]
दरभंगाः पूर्वी क्षेत्र अंतर विवि युवा महोत्सव का बुधवार को रंगारंग समापन हुआ. गीत-संगीत की प्रस्तुतियों ने प्रतिभागी व दर्शकों को झुमा दिया. लनामिवि के कलाकारों के समूहगान से शुरू सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का समापन गुवाहाटी विवि के फोक ऑर्केस्ट्रा से हुआ. लनामवि की प्रिया भारती, राजमणि, अमरेश, मनीष, कुणाल आदि ने समूह गान की शुरूआत अमर शहीदों को याद करते हुए किया.
शास्त्रीय लयकारी पर ‘देश पे मिटे जो मतवाले उनको भूल ना जाना गीत गाना जैसे ही शुरू किया युवाओं के मन में देशभक्ति की तरंगे हिलोरें लेने लगी. इसके साथ ही मैथिली में लोक गीत गा र्दाक श्रोताओं को थिरकने पर विवश कर दिया. इसके बाद बीएचयू की वसुंधरा शर्मा ने नृत्य प्रस्तुत कर शास्त्रीय समां बांध दिया. देवाधिदेव महादेव के रूप में चेहरे की भाव-भंगिमा से मंच पर साकार कर दिया. भगवान श्री कृष्ण की दीवानी गोपियों के मनोभाव व व्याकुलता को ठुमरी गायन के साथ प्रदर्शित किया.
अंत में गुवाहाटी विवि की सांस्कृतिक टोली ने शानदार ताल-वादन की प्रस्तुति दी. परंपरागत 24 वाद्य यंत्रों से संगीत की ऐसी छटा बिखेरी की दर्शक श्रोता मंत्र-मुग्ध हो गये. बेसुरे को ‘फटा बांस’ कहनेवाली मिथिला की लोकोक्ति को इन कलाकारों ने गलत साबित कर दिया. बांस के वाद्य यंत्र टोक्का से मधुर स्वर बिखेड़ दी. मौके पर वीहू नृतय की मनोहारी प्रस्तुति दी. इस दौरान दर्शक-श्रोता ताली बजाकर इसका आनंद लेते हुए कलाकारों का उत्सावर्धन करते रहे.