निवेदन समिति की बैठक में कुलपति की बुलाहट 22 को

निवेदन समिति की बैठक में कुलपति की बुलाहट 22 कोदरभंगा . ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलसचिव को विधान परिषद के निवेदन समिति की पटना में 22 दिसंबर को आयोजित बैठक में भाग लेने के लिए तलब किया गया है. इस आशय का पत्र समिति के अवर सचिव नूर मोहम्मद के हस्ताक्षर से जारी किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 6:51 PM

निवेदन समिति की बैठक में कुलपति की बुलाहट 22 कोदरभंगा . ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलसचिव को विधान परिषद के निवेदन समिति की पटना में 22 दिसंबर को आयोजित बैठक में भाग लेने के लिए तलब किया गया है. इस आशय का पत्र समिति के अवर सचिव नूर मोहम्मद के हस्ताक्षर से जारी किया गया है. जो फैक्स के माध्यम से विवि प्रशासन को प्राप्त हुआ है. इसकी पुष्टि करते हुए कुल सचिव डा अजित कुमार सिंह ने कहा कि विधान परिषद सदस्य केदार नाथ पांडेय के प्रस्तुत निवेदन पर समिति की ओर 10 दिसंबर को बैठक के दौरान लिये गये निर्णय के आलोक में यह बुलाहट है. उन्होने कहा कि संबद्धता प्राप्त कॉलेजों के शिक्षकों के अनुमोदन एवं नियमित निर्धारित तिथि के अंदर पूरा करने एवं सरकार की ओर से उपलब्ध करवाये गये अनुदान के भुगतान की व्यवस्था सुनिश्चित करवाने को लेकर उसमें विमर्श किया जायेगा. कर्मचारी संघ कार्यालय आवंटन मामले की जानकारी लेगी विविदरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से विवि परिसर स्थित संघ कार्यालय के छह कमरे सहित परिसर किस आधार पर कर्मचारी संघ की अधीन है. इसकी जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से भू -संपदा विभाग के प्रतिवेदन के आलोक में संघ के अधिकारी को पत्र जारी करने की तैयारी की जा रही है. इसके बावत कुलसचिव डा अजित कुमार सिंह ने कहा कि भू-संपदा विभाग की ओर से पत्र जारी करने की तैयारी चल रही है. उधर भू- संपदा अधिकारी डा सुरेंद्र प्रसाद सुमन ने कहा कि उनके विभागीय कर्मी के रिपोर्ट के आधार पर मिली जानकारी के अनुसार उक्त कार्यालय के सभी कमरे कर्मचारी संघ के अधीन हैं तथा क ई कमरे में छात्रों के रहने की सूचना मिली है. इसके आधार पर संचिका बढ़ाई गयी है कि आखिर सारे कमरे किस आधार पर व किस अधिकारी के आदेश पर कर्मचारी संघ को प्राप्त है. इसका जबाव उनसे मांगा जाये. अगर अनधिकृत रुप से उनके अधीन होगा तो एक कमरा को संघ के लिये छोड़ शेष कमरे का उपयोग अन्य शिक्षण कार्यालय कर्मचारी आवास के लिए किया जायेगा. उन्हेांने कहा कि उस संघ कार्यालय के आवंटन से संबंधित किसी प्रकार की संचिकाएं या पत्र भू संपदा विभाग में नहीं मिल रहा है. -राजभवन में कुलपति से सात दिनों के भीतर मांगी जानकारीदरभंगा. कुलाधिपति के साथ जनवरी माह में आयोजित होनेवाली कुलपतियों की बैठक के लिए विभिन्न बिंदुओं के बावत जानकारी सात दिनों के भीतर उलब्ध करवाने को राजभवन ने विवि प्रशासन को निर्देशित किया है. विवि प्रशासन को प्राप्त पत्र के अनुसार एकेडमिक कै लेंडर के अनुरुप 2014-15 एवं 2015-16 के सभी वर्ग के छात्रों का नामांकन, पंजीयन, परीक्षा, परीक्षाफल का प्रकाशन से संबंधित जानकारी उपलब्ध करवाने, प्रोस्टगे्रेजुएट व अंडर ग्रेजुएट स्तर पर च्वाईस बेस्ट क्रेडिट सिस्टम का अनुपालन हो रहा है या नहीं इसके बाबत जानकारी देने को कहा है. वहीं शिक्षकों की ओर से वर्ग संचालन के दौरान यूजीसी के नियमों का पालन किया जा रहा है या नहीं इसके बावत जानकारी उपलब्ध करवाने को कहा है कि कार्यावधि के दौरान शिक्षक कम से कम पांच घंटे मौजूद रहते हैं या नहीं सप्ताह मेें 40 वर्ग उनका पूरा होता है या नहीं ये सूचित करने को कहा है. अंगीभूत महाविद्यालयों की वर्त्तमान स्थिति एवं विवि क्षेत्रान्तर्गत सर्वोत्तम महाविद्यालयों की सूची उपलब्ध करवाने को कहा है. विवि क्षेत्रान्तर्गत स्ववित्तपोषित शिक्षण संस्थान शिक्षा शास्त्र, ललित कला विभाग एवं आयुर्वेद कॉलेज जैसे संस्थानों की वर्त्तमान स्थिति उपलब्ध कराने को कहा है. वहीं शिक्षा शास्त्र के प्रवेश परीक्षा के बावत जानकारी उपलब्ध कराने को भी कहा है. शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों के लिए गठित चयन समिति की वर्त्तमान स्थिति तथा नैक की ओर से निरीक्षण किये गये महाविद्यालयों की सूची एवं मूल्यांकन की स्थिति के बावत जानकारी व निरीक्षण के लिए शेष बचे महाविद्यालयों की सूची उपलब्ध करवाने को कहा है.

Next Article

Exit mobile version