एसडीओ ने विवादित स्थल पर पहुंचकर लिया जायजा
एसडीओ ने विवादित स्थल पर पहुंचकर लिया जायजाकुशेश्वरस्थान . अंचल क्षेत्र के शाहपुर गांव में पर्चाधारी व भू -स्वामी के बीच भूमि विवाद के मामले में बिरौल एसडीओ मो शफीक ने सीओ कृष्ण कुमार सिंह के साथ विवादित स्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा शुक्र वार को लिया. इसमें एसडीओ ने दोनों पक्षों को […]
एसडीओ ने विवादित स्थल पर पहुंचकर लिया जायजाकुशेश्वरस्थान . अंचल क्षेत्र के शाहपुर गांव में पर्चाधारी व भू -स्वामी के बीच भूमि विवाद के मामले में बिरौल एसडीओ मो शफीक ने सीओ कृष्ण कुमार सिंह के साथ विवादित स्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा शुक्र वार को लिया. इसमें एसडीओ ने दोनों पक्षों को स्थल पर यथा स्थिति बनाये रखने का निर्देश दिया. इस मौके पर सीओ कृष्ण कुमार सिंह, सीआई गौतमसेन गुप्ता,कर्मचारी भरतलाल दास मौजूद थे.