शराबबंदी की नयी नीति को ले उहापोह की स्थिति

शराबबंदी की नयी नीति को ले उहापोह की स्थिति दरभंगा . दरभंगा जिला शराब विक्रेता संघ ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर नयी उत्पाद नीति के बारे में कई सवाल खड़े किये हैं. इसको लेकर समाहरणालय पर आयोजित धरना में वक्ताओं ने कहा कि पूर्ण शराब बंदी की घोषणा स्वागत योग्य है लेकिन मिल रही खबरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 9:14 PM

शराबबंदी की नयी नीति को ले उहापोह की स्थिति दरभंगा . दरभंगा जिला शराब विक्रेता संघ ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर नयी उत्पाद नीति के बारे में कई सवाल खड़े किये हैं. इसको लेकर समाहरणालय पर आयोजित धरना में वक्ताओं ने कहा कि पूर्ण शराब बंदी की घोषणा स्वागत योग्य है लेकिन मिल रही खबरों के मुताबिक बिहार स्टेट बेवरेज कारपोरेशन लिमिटेड के माध्यम से विदेशी शराब बेचने की तैयारी तो पूर्ण शराब बंदी की घोषणा का मजाक है. इस बाबत डीएम के माध्यम से अपनी समस्याएं मुख्यमंत्री को प्रेषित करते हुए संघ के सदस्यों ने आग्रह किया है कि अगर सरकार विदेशी शराब की खुदरा बिक्री कराने की योजना बना रही है तो इसे कारपोरेशन के बजाय हम व्यवसायियों के माध्यम से ही बिक्री कराने पर विचार करें. धरना में दिलीप मंडल, रमण कुमार चौधरी, कमलेश्वर प्रसाद, श्रवण कुमार, रघुनाथ कपड़ी, राजकुमार चौधरी, लाल झा, लल्लू जायसवाल सहित दर्जनों व्यवसायी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version