अकादमी पुरस्कार पर जतायी खुशी
अकादमी पुरस्कार पर जतायी खुशीदरभंगा . मैथिली में मौलिक लेखन के लिए प्रो मनमोहन झा को साहित्य अकादेमी पुरस्कार के लिए चुने जाने पर विद्यापति सेवा संस्थान ने हर्ष व्यक्त किया है. शुक्रवार को संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ बुचरू पासवान की अध्यक्षता में हुई बैठक में सदस्यों ने इसका स्वागत करते हुए प्रो झा […]
अकादमी पुरस्कार पर जतायी खुशीदरभंगा . मैथिली में मौलिक लेखन के लिए प्रो मनमोहन झा को साहित्य अकादेमी पुरस्कार के लिए चुने जाने पर विद्यापति सेवा संस्थान ने हर्ष व्यक्त किया है. शुक्रवार को संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ बुचरू पासवान की अध्यक्षता में हुई बैठक में सदस्यों ने इसका स्वागत करते हुए प्रो झा को मनोवैज्ञानिक कथाशिल्पीकार बताया. संस्थान क महासचिव डॅा बैद्यनाथ चौधरी बैजू, चंद्रेश, चंद्रमोहन झा पड़वा, चंद्रशेखर झा बूढ़ाभाई, विष्णुदेव झा विकल, हरिकिशोर चौधरी आदि इसमें प्रमुख थे.