सेंटअप परीक्षा के बाद भी चलेगी 10वीं की कक्षाएं

सेंटअप परीक्षा के बाद भी चलेगी 10वीं की कक्षाएं पाठ्यक्रम को पूरा करने का निर्देश जारी मैटिक परीक्षा में कदाचार रोकने की कवायद प्रत्येक सप्ताह होगी जांच परीक्षा मॉडल प्रश्नों का उपयोग का निर्देश दरभंगा . आगामी वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में कदाचार रोकने के लिए पाठ्यक्रम को पूरा करने के लिए शिक्षा विभाग ने व्यापक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 10:03 PM

सेंटअप परीक्षा के बाद भी चलेगी 10वीं की कक्षाएं पाठ्यक्रम को पूरा करने का निर्देश जारी मैटिक परीक्षा में कदाचार रोकने की कवायद प्रत्येक सप्ताह होगी जांच परीक्षा मॉडल प्रश्नों का उपयोग का निर्देश दरभंगा . आगामी वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में कदाचार रोकने के लिए पाठ्यक्रम को पूरा करने के लिए शिक्षा विभाग ने व्यापक दिशा निर्देश जारी किया हे. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव डीएस गंगवार 18 दिसंबर को जारी आदेश में सेंटअप परीक्षा के बाद भी विषयवार पाठ्यक्रम पूरा करने को कहा है. विभागीय आदेश में कमजोर परीक्षार्थियों की पहचान कर विशेष कक्षाएं आयोजित करने को कहा है. विद्यालयों में जिन विषयों का पाठ्यक्रम पूरा नहीं हुआ है, उन विद्यालयों में प्रत्येक सप्ताह जांच परीक्षा ली जायेगी. इस परीक्षा में मॉडल प्रश्नों का उपयोग करने को कहा गया है. वहीं कक्षा संचालन में बिहार बोर्ड एवं एसइआरटी के विषय विशेषज्ञ द्वारा तैयार पूनरावृत्ति नोट्स की सहायता लेने को कहा गया है. प्रधान सचिव श्री गंगवार ने क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं डीपीओ आरएमएसए के सघन मॉनिटरिंग कर उक्त अनुपालन कराने का निर्देश दिया गया है. छात्रों का इमेल व मोबाइल उपलब्ध कराने का निर्देश दरभंगा. वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2016 में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों का ईमेल आइडी तथा मोबाइल संख्या उपलब्ध कराने को कहा गया है. विभागीय आदेश में इसका उपयोग प्रवेश पत्र भेजने, विषय विशेषज्ञों के पूनरावृत्ति नोट्स उपलब्ध कराने एवं अंक पत्र भेजने में किया जायेगा. शिक्षा विभाग के प्रधान सवि डीएस गंगवार ने एसइआरटी एवं बिहार बोर्ड के बेवसाइट से विशेषज्ञ पुनरावृत्ति नोट्स का उपयोग करने का निर्देश जारी किया है.

Next Article

Exit mobile version