प्रथम पेज के लिए… भागलपुर ने चाक्षुष कला में दर्शाया बेटी बचाओ अभियान का दृश्य
प्रथम पेज के लिए… भागलपुर ने चाक्षुष कला में दर्शाया बेटी बचाओ अभियान का दृश्य राज्यस्तरीय युवा महोत्सव का दूसरा दिनआयोजित हुई 12 विधाओं में प्रतियोगितासमूह लोक नृत्य, शास्त्रीय वाद्यवादन, वकतृता व चाक्षुष कला प्रतियोगिताफोटो- 23 से 28 तकपरिचय- विभिन्न जिलों के प्रतिभागी अपने कला का प्रदर्शन करते हुएदरभंगा : राज्यस्तरीय युवा महोत्सव के दूसरे […]
प्रथम पेज के लिए… भागलपुर ने चाक्षुष कला में दर्शाया बेटी बचाओ अभियान का दृश्य राज्यस्तरीय युवा महोत्सव का दूसरा दिनआयोजित हुई 12 विधाओं में प्रतियोगितासमूह लोक नृत्य, शास्त्रीय वाद्यवादन, वकतृता व चाक्षुष कला प्रतियोगिताफोटो- 23 से 28 तकपरिचय- विभिन्न जिलों के प्रतिभागी अपने कला का प्रदर्शन करते हुएदरभंगा : राज्यस्तरीय युवा महोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को विभिन्न आयोजन स्थलों पर अलग अलग विधाओं में अपनी प्रस्तुति दी. इस आयोजन को लेकर पांच स्थानों पर अलग अलग विधाओं में प्रस्तुति प्रतिभागियांे ने दी. स्थानीय प्लस टू एमएल एकेडमी में वकतृता प्रतियोगिता में 26 जिला के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. यहां प्रतिभागियों ने अपनी अपनी प्रस्तुति से जजों को प्रभावित करने की कोशिश की. इसमें अरवल, मुजफ्फरपुर, पश्चिम चंपारण की प्रस्तुति आकर्षक रही. दूसरी ओर लहेरियासराय स्थित दरभंगा क्लब में शास्त्रीय गायन (एकल) और सुगत संगीत की आकर्षक प्रस्तुति प्रतिभागियों ने दी. इसमेें 36-38 जिलों के प्रतिभागी ने हिस्सा लिया. प्रतिभागियों की संख्या अधिक होने के कारण आयोजन देर शाम तक चलेगा. मालूम हो कि राज्यस्तरीय युवा महोत्सव में 38 जिला से आये 1380 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. इनडोर स्टेडियम में चाक्षुष कला की आकर्षक प्रस्तुति की गयी. यहां मूंगेर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, जहानाबाद, गया, अरवल, रोहतास, मधुबनी सहित अन्य जिलोंे के प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया. इसमें कटिहार जिला के सयानी मंंडल के कार्टून की खूब चर्चा हुई. आज के सामाजिक परिवेश को चित्रित करती हुई उनके कार्टून देखने लायक थे. बेटी बचाओ अभियान को लेकर लगाये गये चाक्षुष कला प्रदर्शनी मेें भागलपुर के उत्कर्ष मिश्रा के चित्र को खूब वाहवाही मिली. उनका स्लोगन चर्चित रहा ‘मां चाहिए, पत्नी चाहिए, बहन चाहिए, तो बेटी क्यों नहीं’ इसी प्रकार समस्तीपुर जिला के प्लस टू शिक्षक दीनानाथ पोद्दार ने राष्ट्रीय धरोहर से जुड़ी सामग्री की कृ तियों की प्रदर्शनी लगायी थी. इन्हंे भी सराहना मिली. दूसरी ओर डीएमसी ऑडिटोरियम में आयोजित एकांकी प्रतियोगिता में रोहतास, मधुबनी, अलवर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा के प्रतिभागियों ने कई विषयों पर आधारित एकांकी की प्रस्तुति दी. वही नेहरु स्टेडियम में दोपहर बाद शुरु समूह लोक नृत्य, समूह लोग गीत, एक लोकगीत एवं एकल लोक गीत एवं लोक गाथा की प्रस्तुति में कटिहार, गया, भागलपुर, दरभंगा, सिवान, मधुबनी सहित 20 जिलों की प्रस्तुति हुई. सिवान जिला के प्रतिभागियों ने समूह नृत्य की प्रस्तुति दी. जिसके गीत के बोल थे ‘ केते दिन रामा भरब हम गगरी…… वहीं पश्चिम चंपारण के समूह नृत्य में…. सजेगी मांग, धरती की प्रस्तुति आकर्षक रही. प्रतियोगिता का समापन 19 दिसंबर को समारोह पूर्वक किया जायेगा.