टाटा 407 की ठोकर से बाइक सवार जख्मी
टाटा 407 की ठोकर से बाइक सवार जख्मीकेवटी . दरभंगा-जयनगर मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र के नवटोलिया टोला के समीप टाटा 407 की ठोकर से मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल को सामुदायिक चिकित्सा केंद्र केवटी रनवे में भर्ती कराया. घायल की पहचान विस्फी थाना क्षेत्र के दुलहा गांव […]
टाटा 407 की ठोकर से बाइक सवार जख्मीकेवटी . दरभंगा-जयनगर मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र के नवटोलिया टोला के समीप टाटा 407 की ठोकर से मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल को सामुदायिक चिकित्सा केंद्र केवटी रनवे में भर्ती कराया. घायल की पहचान विस्फी थाना क्षेत्र के दुलहा गांव निवसी विकास कुमार झा के पुत्र मनीष कुमार झा के रूप में हुई. बताया जाता है कि मनीष कुमार झा (28) अपने पैशन प्रो मोटरसाइकिल से दरभंगा से घर लौट रहे थे. इसी बीच नवटोलिया के समीप विपरीत दिशा से आ रही टाटा 407 ने सामने से ठोकर मारकर बुरी तरह घायल हो गये. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया. भाग रहे वाहन को हाजीपुर चौक पर लोगों ने खदेड़कर पकड़ा. वहीं मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र के बनौली गांव निवासी चालक वीरेंद्र शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया.