टीम ने किया ग्रामाीणो के साथ परिचर्चा

टीम ने किया ग्रामाीणो के साथ परिचर्चागौड़ाबौराम . सामाजिक प्रभाव आकलंन की टीम ने शुक्रवार को कोठराम स्थित मध्य विद्यालय परिसर में ग्रामीणों के साथ एक परिचर्चा का आयोजन किया. इसमें एसएच 17 के निर्माण से हो रही समस्या और उससे मिलने वाली लाभ की जानकारी ली. उपस्थित ग्रामीणों ने कोठराम और उसके आस-पास के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 10:03 PM

टीम ने किया ग्रामाीणो के साथ परिचर्चागौड़ाबौराम . सामाजिक प्रभाव आकलंन की टीम ने शुक्रवार को कोठराम स्थित मध्य विद्यालय परिसर में ग्रामीणों के साथ एक परिचर्चा का आयोजन किया. इसमें एसएच 17 के निर्माण से हो रही समस्या और उससे मिलने वाली लाभ की जानकारी ली. उपस्थित ग्रामीणों ने कोठराम और उसके आस-पास के गांव की समस्याओं को रखते हुए असके समाधान की बात कही. आकलन टीम द्वारा प्रभावित परिवारों से अलग-अलग व्यक्तिगत रुप से मिलकर उस प्रभावित परिवारों का सामाजिक प्रभाव आकलन से संबंधित सूचना प्राप्त की. प्रोजेक्ट निदेशक डा. हबीब्बुलाह ने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि टीम का मुख्य उद्देश्य है निर्माण हो रहे सड़क से होने वाली समस्या और प्रभाव को जानना तथा उसे सरकार तक पहंचाना. ताकि किसानों की समस्या का निदान हो सके. ग्रामीणों में परमानंद सिंह, महमूद आलम, प्रो. लक्ष्मी महतो, अवधेश सिंह, अब्दुल ओहव,अहमद अली सहित कई लोगों ने अपना विचार रखते हुए मुआवजा दिलाने का अनुरोध किया.

Next Article

Exit mobile version