फर्जी तरीके से उठाव करने वाले दो किसानों ने लौटायी राशि

फर्जी तरीके से उठाव करने वाले दो किसानों ने लौटायी राशि70 किसानों को राशि लौटाने को ले भेजी गयी दूसरी नोटिस बहादुरपुर. फर्जी तरीके से फसल क्षति मुआवजा का उठाव करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज होगी़ इसके लिए कथित किसानों से विभाग राशि लेने की प्रक्रिया वकायदा शूरू कर दिया है़ इसी कड़ी मे उधरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 10:03 PM

फर्जी तरीके से उठाव करने वाले दो किसानों ने लौटायी राशि70 किसानों को राशि लौटाने को ले भेजी गयी दूसरी नोटिस बहादुरपुर. फर्जी तरीके से फसल क्षति मुआवजा का उठाव करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज होगी़ इसके लिए कथित किसानों से विभाग राशि लेने की प्रक्रिया वकायदा शूरू कर दिया है़ इसी कड़ी मे उधरा के दो किसानों ने मुआवजा की राशि वापस कर दिया है. प्रखड विकास पदाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया की उधरा पंचायत के मुखिया नारायणजी झा ने अपने पुत्र व पत्नी के नाम से लिये मुआवजा कि राशि 52 हजार रूपये प्रखंड नजारत में जमा कर दिया है़ इससे पूर्व भी उधरा के एक किसान ने राशि वापस की थी. इसके अलावा लगभग 70 वैसे किसानों को दूसरी नोटिस भेजी गयीहै. राशि वापस नहीं करने पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. फर्जीवाड़ा से पर्दा उठने के बाद जिलाधिकारी बाला मुरूगन डी ने गंभीरता लिया़ डीएम ने वैसे जालसाज किसानों के विरूद्व प्राथमिकी दर्ज करने का सख्त निर्देश दिया है़ मालुम हो कि प्रखंड क्षेत्र के 23 पंचायत में से खराजपुर,पिड़री,रामभद्रपुर,उधरा पंचायत में फसल क्षति मुआवजा में अनियमिता को लेकर सीपीएम कार्यकर्ताओं ने उग्र आन्दोलन किया था़

Next Article

Exit mobile version