अगलगी में फूस का मकान जलकर राख
अगलगी में फूस का मकान जलकर राखफोटो::::::16परिचय : अगलगी में जला घर अलीनगर. शुक्रवार की देर रात 10 बजे अलीनगर चौक स्थित विजय महतो के मकान में अचानक आग लग जाने से उनका फूस का मकान जल कर राख हो गया. बगल में स्थित अशोक चौपाल शिवनंदन शर्मा की दुकान की भी क्षति पहुंची है. […]
अगलगी में फूस का मकान जलकर राखफोटो::::::16परिचय : अगलगी में जला घर अलीनगर. शुक्रवार की देर रात 10 बजे अलीनगर चौक स्थित विजय महतो के मकान में अचानक आग लग जाने से उनका फूस का मकान जल कर राख हो गया. बगल में स्थित अशोक चौपाल शिवनंदन शर्मा की दुकान की भी क्षति पहुंची है. जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने पहुंच कर आग पर काबू पाया. सूचना पाकर पहुंची अग्निशमण वाहन भी बुझे ढेर पर पानी मारकर औपचारिकता पूरी कर लौट गया. पीडि़तों ने इसकी सूचना अंचलाधिकारी को देकर राहत उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.