डीलर के खिलाफ सड़क पर उतरे लाभुक
डीलर के खिलाफ सड़क पर उतरे लाभुक एमओ ने पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर कराया शांतफोटो- 19 परिचय- राशन-किरासन कूपन का पर्चा हाथ में लिये प्रदर्शन करते आक्रोशित लाभुकबहादुरपुर, दरभंगा प्रखंड क्षेत्र के बाजितपुर पंचायत में राशन-किरासन से वंचित लाभुकों का मामला गहराता जा रहा है. इसको लेकर शनिवार को असगांव के सैकड़ों लाभुकों ने […]
डीलर के खिलाफ सड़क पर उतरे लाभुक एमओ ने पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर कराया शांतफोटो- 19 परिचय- राशन-किरासन कूपन का पर्चा हाथ में लिये प्रदर्शन करते आक्रोशित लाभुकबहादुरपुर, दरभंगा प्रखंड क्षेत्र के बाजितपुर पंचायत में राशन-किरासन से वंचित लाभुकों का मामला गहराता जा रहा है. इसको लेकर शनिवार को असगांव के सैकड़ों लाभुकों ने सड़क पर उतर कर आक्रोश जताया. इसकी सूचना पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ज्ञानेश कुमार उक्त गांव पहुंचकर लाभुकों की समस्या से रु-ब-रु हुए. मो इदरीश, मो गुलाम, मो अख्तर, मो राजा, मो अख्तर सलहक, मो सलामत, मरीयम खातून, मो पप्पू, कमलेश्वर पासवान, जुगेश्वर पासवान, हरीनोदा पासवान, बिल्टू पासवान, मो. तौहीर, मो. मुर्शीद आदि दर्जनों को राशन-किरासन से वंचित रहना पड़ता है. एक वर्ष पूर्व जनवितरण विक्रेता मो. जहीर के दुकान से राशन मिलता था, लेकिन अभी नहीं मिल रहा है. उक्त डीलर से पूछने जाते हैं तो कहते हैं हमारे पास कार्ड नहीं है. राशन नहीं मिलेगा.जानकारी के अनुसार बाजितपुर पंचायत में 16 वार्ड हैं. इसमें असगांव में तीन वार्ड आते हैं. वार्ड 11, 12, व 13 हैं. तीनों वार्ड में लगभग 1161 उपभोक्ता हैं. पूरे पंचायत में कुल चार जनवितरण विक्रेता हैं. जिसमें सबसे अधिक आवंटन डीलर रामनारायण पासवान को दिया जाता है. इस संबंध में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ज्ञानेश कुमार ने बताया कि उक्त पंचायत क चारो डीलर के दुकानों का निरीक्षण किया. अभी फिलहाल डीलर मो. जहीर के दुकान से मनौरा गांव के 41 परिवारों नाम हटा कर डीलर मो नूर आलम के दुकान में संबद्ध किया गया है. सभी डीलरों के खाद्यान स्टॉक व वितरण पंजी की जांच की गयी है. इधर उक्त गांव के लोगों ने बताया कि डीलर मो. जहीर के दुकान से हटाकर डीलर मो. नूर आलम के दुकान में संबद्ध करने की मांग पर अड़े हुए हैं.