नियोजन इकाई की बैठक में मेधा सूची अनुमोदित
नियोजन इकाई की बैठक में मेधा सूची अनुमोदितफोटो संख्या- 24परिचय- शिक्षा समिति की बैठक में भाग लेते अधिकारी एवं सदस्यगण बेनीपुर. प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई की बैठक शनिवार को प्रखंड प्रमुख पुष्पा झा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में शिक्षक नियोजन 2014 के तहत उर्दू शिक्षक अभ्यर्थियों का मेधा सूची का अनुमोदन किया गया. सचिव […]
नियोजन इकाई की बैठक में मेधा सूची अनुमोदितफोटो संख्या- 24परिचय- शिक्षा समिति की बैठक में भाग लेते अधिकारी एवं सदस्यगण बेनीपुर. प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई की बैठक शनिवार को प्रखंड प्रमुख पुष्पा झा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में शिक्षक नियोजन 2014 के तहत उर्दू शिक्षक अभ्यर्थियों का मेधा सूची का अनुमोदन किया गया. सचिव सह बीडीओ प्रदीप कुमार झा ने बताया कि वर्ग 1 से 5 तक के 24 रिक्तियों के विरूद्ध 9 प्रशिक्षित तथा 353 अप्रशिक्षित तथा वर्ग 6 से 8 तक में दो पदों के विरूद्ध 12 प्रशिक्षित एवं 30 अप्रशिक्षित यानी कुल 404 अभ्यर्थियों के आवेदन मिला था, जिसे अनुमोदन कर दिया गया है. इसके अलावा बैठक में प्रखंड के सभी विद्यालयों में छात्र के अनुपात में शिक्षकों का समायोजन करने तथा पोहदी, सजनपुरा, शिवराम, नवादा, रमौली आदि पंचायतों में प्राथमिक विद्यालयों के छात्र एवं संसाधन के अनुरूप मध्य विद्यालय को उत्क्रमित करने का भी प्रस्ताव लिया गया. साथ ही प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालय के बिगड़ते शैक्षणिक माहौल पर सदस्यों ने खेद प्रकट करते हुए इसमें सुधार लाने के लिए पहल करने का निर्णय लेते हुए बीडीओ, बीइओ एवं प्रखंड शिक्षा समिति के अध्यक्ष को संयुक्त रूप से विद्यालय का नियमित निरीक्षण करने का प्रस्ताव लिया गया. बैठक में अमित कुम राय बिट्टू, नवीन कुमार मिश्र, विष्णुदवे पासवान, बीइओ उत्तम प्रसाद, अंजनी कुमार झा आदि उपस्थित थे.