थाना पर सुलझाये गये मामले
थाना पर सुलझाये गये मामलेबहादुरपुर, दरभंगा भूमि संबंधी मामले को लेकर शनिवार को सीओ दिनेश कुमार एवं थानाध्यक्ष डीएन मंडल के संयुक्त अध्यक्षता में थाना परिसर में जनता दरबार लगाया गया. इसमें प्रखंड क्षेत्र के छह भूमि विवाद संबंधित मामला आया. इसमें तीन मामलों का निष्पादन थाने पर ही कर दिया गया. वहीं तीन मामले […]
थाना पर सुलझाये गये मामलेबहादुरपुर, दरभंगा भूमि संबंधी मामले को लेकर शनिवार को सीओ दिनेश कुमार एवं थानाध्यक्ष डीएन मंडल के संयुक्त अध्यक्षता में थाना परिसर में जनता दरबार लगाया गया. इसमें प्रखंड क्षेत्र के छह भूमि विवाद संबंधित मामला आया. इसमें तीन मामलों का निष्पादन थाने पर ही कर दिया गया. वहीं तीन मामले न्यायालय के आदेश आने तक स्थल पर यथास्थित रखने का निर्देश दिया गया. मौके पर दोनाें पक्षों के लोग मौजूद थे.