अनुदान राशि के विचलन मामले में सरकार ने मांगा जबाव

अनुदान राशि के विचलन मामले में सरकार ने मांगा जबावमामला कॉलेज के प्रोन्नत शिक्षकों के प्रोन्नत वेतनमान कादरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अधीन एमएलएसएम कॉलेज दरभंगा के प्रोन्नत प्राप्त शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान के भुगतान मद में राज्य सरकार की ओर से दिये गये अनुदान राश्ि के विचलन के बावत राज्य सरकार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 7:56 PM

अनुदान राशि के विचलन मामले में सरकार ने मांगा जबावमामला कॉलेज के प्रोन्नत शिक्षकों के प्रोन्नत वेतनमान कादरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अधीन एमएलएसएम कॉलेज दरभंगा के प्रोन्नत प्राप्त शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान के भुगतान मद में राज्य सरकार की ओर से दिये गये अनुदान राश्ि के विचलन के बावत राज्य सरकार के शिक्षा विभाग के विशेष सचिव संजीवन सिंहा ने इस विवि के कुु लसचिव से तीन दिनों के भीतर जबाव तलब किया है. सरकार की ओर से विवि को भेजे गये पत्र में उल्लेख किया गया है कि उक्त शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए दो चरणों मंे 2 करोड़ 33 लाख 58 हजार 990 रुपये तथा 3 करोड़ 8 लाख 24 हजार 956 रुपये राज्य सरकार की ओर से स्वीकृत एवं विमुक्त किया गया. लेकिन विवि से कॉलेज को उक्त शिक्षकों को भुगतान के लिए 1 करोड़ 74 लाख 33 हजार 114 रुपये तथा 2 करोड़ 33 लाख 44 हजार 987 रुपये ही विमुक्त किया गया. कु ल 5 करोड़ 41 लाख 83 हजार 946 रुपये में से 4 करोड़ 7 लाख 78 हजार 101 रुपये ही महाविद्यालय को उपलब्ध करवाया गया. इस पत्र के माध्यम से विशेष सचिव ने कहा कि शेष 1 करोड़ 34 लाख 5 हजार 845 रुपये की राशि का अन्य मदों में विचलन किया गया प्रतीत होता है जो अत्यंत अवैध कुलसचिव से जबाव मांगते हुए लिखा है कि विश्वविद्यालय अधिनियम 1976 क धाराओं के अनुरुप विधि सम्मत कार्रवाई प्रारंभ की जाये.

Next Article

Exit mobile version