आंगनबाड़ी केन्द्रों में हुआ सामाजिक अंकेक्षण

आंगनबाड़ी केन्द्रों में हुआ सामाजिक अंकेक्षणफोटो एक जाले/ बहेड़ी: प्रखंड क्षेत्र के 234 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर शनिवार को सामाजिक अंकेक्षण किया गया़ मौके पर केन्द्र के सदस्य सहित पोषक क्षेत्र की गर्भवती, धातृ एवं किशोरी की उपस्थित होकर केन्द्र के पठन-पाठन के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई़ इसी क्रम में रतनपुर पंचायत के वार्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 8:28 PM

आंगनबाड़ी केन्द्रों में हुआ सामाजिक अंकेक्षणफोटो एक जाले/ बहेड़ी: प्रखंड क्षेत्र के 234 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर शनिवार को सामाजिक अंकेक्षण किया गया़ मौके पर केन्द्र के सदस्य सहित पोषक क्षेत्र की गर्भवती, धातृ एवं किशोरी की उपस्थित होकर केन्द्र के पठन-पाठन के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई़ इसी क्रम में रतनपुर पंचायत के वार्ड संख्या 5 के केन्द्र संख्या 68 पर केंद्र की सेविका मीना कुमारी, अध्यक्षा सुनीता देवी, वार्ड सदस्य महेश्वर ठाकुर, अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक हरिकृष्ण ठाकुर, सामुदायिक शिक्षक विपिन ठाकुर, आशा माला देवी, मुन्नी देवी, सुनीता देवी, सोनी कुमारी, अर्चना देवी एवं विमल देवी की उपस्थिति में सामाजिक अंकेक्षण किया गया़ मालूम हो कि आंगनबाड़ी केन्द्रों का सामाजिक अंकेक्षण की तिथि पूर्व से 20 जून एवं 20 दिसम्बर निर्धारित है़ 20 दिसम्बर को रविवार होने की वजह से जिलाधिकारी बालामरुगन डी द्वारा अंकेक्षण को एक दिन पहले 19 दिसम्बर को ही किया गया़ बहेड़ी प्रतिनिधि के अनुसार, आंगनवाड़ी केन्द्रों पर शनिवार को समाजिक अंकेक्षण को लेकर बैठक की गयी. वार्ड सदस्यों की अध्यक्षता में सभी केन्द्रों पर अंकेक्षण समिति की मौजूदगी में एक वर्ष के आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया. इसको लेकर सीडीपीओ मीनाक्षी प्रभा ने कई केन्द्रों का निरीक्षण किया. इसमें रमौली गुजरौली पंचायत के अंगनवाड़ी केन्द्र संख्या 241 पर अंकेक्षण समिति की बैठक नहीं किये जाने का मामला सामने आया. इसको लेकर सीडीपीओ ने कहा कि सेविका के विरुद्ध उचित कार्रवाई के लिए जिला को प्रतिवेदन भेजा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version