अक्षर मेला में ग्रामीण विकास पर हुई चर्चा
अक्षर मेला में ग्रामीण विकास पर हुई चर्चा जाले. कछुआ सहित अन्य 13 संकुल संसाधन केन्द्रों पर शनिवार को महादलित अतिपिछड़ा अल्पसंख्यक वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत मेले का आयोजन केआरपी देवेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में हुआ़ इसमें टोला सेवक, केन्द्र प्रेरक एवं तालमी मरकज केन्द्रों के सभी शिक्षण कर्मी सहित केंद्रों पर अध्यनरत […]
अक्षर मेला में ग्रामीण विकास पर हुई चर्चा जाले. कछुआ सहित अन्य 13 संकुल संसाधन केन्द्रों पर शनिवार को महादलित अतिपिछड़ा अल्पसंख्यक वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत मेले का आयोजन केआरपी देवेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में हुआ़ इसमें टोला सेवक, केन्द्र प्रेरक एवं तालमी मरकज केन्द्रों के सभी शिक्षण कर्मी सहित केंद्रों पर अध्यनरत नवसाक्षर महिलायें भी उपस्थित थीं़ मेले में नवसाक्षर महिलाओं को स्वास्थ्य, पेय जल, मनरेगा, रंगोली सहित अन्य सरकारी योजनाओं से अवगत करवाया गया़ वहीं सभी कर्मियों ने टोला सेवक केन्द्र, प्रेरक केन्द्र एवं तालमी मरकद केन्द्रों पर नियमित तौर पर सभी जानकारियों से नवसाक्षर महिलाओं को अवगत करवाते रहने का निर्णय लिया गया़ मौके पर जिला समन्व्यक अर्जुन साह, केआरपी देवेंद्र चौधरी, चंद्रवीर नारायण सिंह, प्रेरक अखिलेश कुमार उपस्थित थे़