स्वा. परीक्षण शिविर आयोजित

स्वा. परीक्षण शिविर आयोजितमनीगाछी: डा प्रभात दास फाउंडेशन के तत्वधान में शनिवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन जतुका गांव में किया गया. कार्य्रक्रम में डा़ राकेश कुमार ने 103 मरीजों के स्वास्थ की जांच की. साथ ही जरूरतमंदों को मुफ्त दवाइयां भी दी गयी. इस मौके पर विशेष रूप से 22 मरीजों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 8:44 PM

स्वा. परीक्षण शिविर आयोजितमनीगाछी: डा प्रभात दास फाउंडेशन के तत्वधान में शनिवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन जतुका गांव में किया गया. कार्य्रक्रम में डा़ राकेश कुमार ने 103 मरीजों के स्वास्थ की जांच की. साथ ही जरूरतमंदों को मुफ्त दवाइयां भी दी गयी. इस मौके पर विशेष रूप से 22 मरीजों के दांतों को सर्जरी की गई. फाउण्डेशन के प्रखंड समन्वयक योगेन्द्र यादव, राज कुमार गणेशम, नवीन झा, शेख सलमान, एसएस क्लब के कार्यकर्ता भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version