वैश्य महासभा का राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू

वैश्य महासभा का राष्ट्रीय अधिवेशन शुरूपहले दिन कार्यकारिणी की बैठक में कई प्रस्ताव हुए पारित फोटो संख्या- 42 व 43परिचय- मंचासीन अतिथि व उपस्थित लोग केवटी : अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा की 13वीं राष्ट्रीय अधिवेशन सह शताब्दी समारोह कके तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड मुख्यालय स्ििात रामरीख सुंदरी इंटरस्तरीय कन्या विद्यालय बनवारी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 9:33 PM

वैश्य महासभा का राष्ट्रीय अधिवेशन शुरूपहले दिन कार्यकारिणी की बैठक में कई प्रस्ताव हुए पारित फोटो संख्या- 42 व 43परिचय- मंचासीन अतिथि व उपस्थित लोग केवटी : अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा की 13वीं राष्ट्रीय अधिवेशन सह शताब्दी समारोह कके तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड मुख्यालय स्ििात रामरीख सुंदरी इंटरस्तरीय कन्या विद्यालय बनवारी के छात्रावास परिसर में काफी हर्षोल्लास के वातावरण में हुआ. महाधिवेशन के प्रथम दिन संध्या में निवर्तमान महासभा कार्यसमिति की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष राम नरेश गुप्ता की अध्यक्षता में प्रारंभ हुई. इसमें कई प्रस्तावों पर विस्तारपूर्वक चर्चा के बाद उसे पारित किया गया. बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री जय प्रकाश गुप्ता के अलावा दर्जनों महिला एवं पुरुष प्रतिनिधियों ने भाग लिया. वहीं देर शाम विषय समिति की बैठक आयोजित हुई. बैठक में महासभा के केंद्रीय परिषद के सदस्यों ने भाग लिया. नये सिरे से 13वीं राष्ट्रीय अधिवेशन में महासभा का गठन कर राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव, युवा कमिटी, महिला कमिटी का गठन किया जायेगा. सुबह से ही कार्यक्रम स्थल पर उत्तराखंड, झारखंड, कोलकाता सहित कई राज्यों के प्रतिनिधियों का जत्था पहुंचने लगा. स्वागताध्यक्ष, महासचिव, सचिव, कोषाध्यक्ष राम प्रसाद गुप्ता, महेश प्रसाद गुप्ता, मनेाज कुमार गुप्ता, भरत प्रसाद गुप्ता पूरे दिन जमे रहे. प्रतिनिधियों को धन्यवाद देते रहे.

Next Article

Exit mobile version