पारा लीगल वोलेंटियर्स का प्रशक्षिण कल

पारा लीगल वोलेंटियर्स का प्रशिक्षण कलदरभंगा बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार 21 दिसंबर को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान मेें पारा लीगल भोलेंटियर्स को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा. उक्त आशय की जानाकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायाधीश विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि राज्य विधिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 9:33 PM

पारा लीगल वोलेंटियर्स का प्रशिक्षण कलदरभंगा बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार 21 दिसंबर को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान मेें पारा लीगल भोलेंटियर्स को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा. उक्त आशय की जानाकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायाधीश विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के सहायक निबंधक विपुल सिंहा के निर्देश के आलोक में पारा लीगल वोलेंटियर्स को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षक के रुप में सुधा एवं किरण कुमारी रहंंेगी.एडीजे ने दिया योगदानदरभंगा : दरभंगा व्यवहार न्यायालय में तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर अजित कुमार सिंहा ने शनिवार को योगदान दिया. तृतीय एडीजे र्श्री सिंहा ने योगदान के पश्चात न्यायिक कार्य प्रारंभ किया . पटना हाइकोर्ट के वरीय अधिवक्ता के निधन पर शोकदरभंगा : पटना उच्च न्यायालय ने वरीय अधिवक्ता लहेरियासराय (दरभंगा) निवासी फारुख अहमद खान क आकस्मिक निधन पर दरभंगा के अधिवक्ताओं ने शोक व्यक्त किया है. स्व. .खान का निधन हृदयगति रुक जाने से पटना में ही हो गयी. वे दरभंगा बार एसोसिएशन के सदस्य बनकर दरभंगा व्यवहार न्यायालय में वकालत पेशा शुरु किये थे. तत्पश्चात वे पटना उच्च न्यायालय वकालत करने चले गये. स्व. खान को राज्य सरकार द्वारा सरकारी वकील भी बनाया गया था. उनके निधन पर अधिवक्ता अब्दुल मालिक खान, अंबर ईमाम हाशमी, तंत्रनाथ ठाकुर, सैयद आले, मेंहदी, विजय कुमार चौधरी आदि अधिवक्ताओं ने शोक व्यक्त किया है.

Next Article

Exit mobile version