प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नहीं मिलने पर जताया विरोध, दिया धरना
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नहीं मिलने पर जताया विरोध, दिया धरनाफोटो संख्या- 45 व 46परिचय- हंगामा करते व धरना पर बैठे प्रतिभागी दरभंगा :प्रतियोगिता में प्रथम स्थान का पुरस्कार नहीं मिलने पर प्रतिभागियों ने शनिवार की देर शाम पुरस्कार वितरण समारोह में हंगामा किया. जब उनकी बात नहीं सुनी गयी तो कुछ देर के लिए […]
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नहीं मिलने पर जताया विरोध, दिया धरनाफोटो संख्या- 45 व 46परिचय- हंगामा करते व धरना पर बैठे प्रतिभागी दरभंगा :प्रतियोगिता में प्रथम स्थान का पुरस्कार नहीं मिलने पर प्रतिभागियों ने शनिवार की देर शाम पुरस्कार वितरण समारोह में हंगामा किया. जब उनकी बात नहीं सुनी गयी तो कुछ देर के लिए प्रतिभागी धरना पर भी बैठ गये. कुछ देर के लिए इस हंगामे की वजह से माहौल अजीब सा बन गया. प्रतिभागियों का आरोप था कि उनकी प्रस्तुति बेहतर रही, बावजूद उसके जजों ने भेदभाव करते हुए उन्हें उचित स्थान नहीं दिया गया. प्रतिभागियों ने इसको लेकर सभास्थल पर विरोध जताते हुए नारेबाजी की और उचित स्थान की मांग की. हालांकि पुलिस ने हंगामा कर रहे प्रतिभागियों को समझा बुझाकर शांत किया. अधिकारियों ने भी उन्हें समझाने बुझाने का भरसक प्रयास किया. काफी मान मनौव्वल के बाद मामला शांत हुआ जब जाकर समारोह आगे बढ़ सका.