सार्वजनिक स्तर पर जाकर गरम कपड़े बांटे

सार्वजनिक स्तर पर जाकर गरम कपड़े बांटेफोटो- 10परिचय- लक्ष्मीसागर दुर्गा मंदिर परिसर में गरीबों के बीच गर्म कपड़े बांटते रवि कुमार सिंहसदर, दरभंगा स्थानीय लक्ष्मीसागर मुहल्ला के नवयुवकों ने सार्वजनिक स्तर पर गर्म कपड़े जमाकर रविवार को क ई जगहों पर पहुंचकर गरीबों के बीच गर्म कपड़ों का वितरण किया. इस दौरान लक्ष्मीसागर दुर्गा मंदिर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2015 6:56 PM

सार्वजनिक स्तर पर जाकर गरम कपड़े बांटेफोटो- 10परिचय- लक्ष्मीसागर दुर्गा मंदिर परिसर में गरीबों के बीच गर्म कपड़े बांटते रवि कुमार सिंहसदर, दरभंगा स्थानीय लक्ष्मीसागर मुहल्ला के नवयुवकों ने सार्वजनिक स्तर पर गर्म कपड़े जमाकर रविवार को क ई जगहों पर पहुंचकर गरीबों के बीच गर्म कपड़ों का वितरण किया. इस दौरान लक्ष्मीसागर दुर्गा मंदिर, श्यामाधाम, रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड स्थित जरुरतमंदों के बीच गर्म कपड़े बांटे गये. इस अभियान में राजेंद्र मिश्र, चंदन किशोर झा, रवींद्र नाथ मिश्र, राजेश कुमार, सुनील कुमार, गोविंद, मदन व मनोहर सहित दर्जन से अधिक युवक शामिल थे. रवि कुमार सिंह के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया.

Next Article

Exit mobile version