18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानवताक सेवा सर्वोपरि

मानवताक सेवा सर्वोपरिकंबल वितरण शिविर में बोले डीडीसीफोटो- 16, जरुरतमंदों के बीच कंबल बांटते रामउदित प्रकाश उर्फ मौनी बाबा व अन्यसदर, दरभंगा आहां भगवानक अंश छी, प्रयास करब तऽ हमरे जकां रहब. आहां अपन कार्य नहि करै छी तें ऊपेक्षित छी. यह बातें रविवार को राष्ट्रीय शोषण मुक्ति मोर्चा एवं मानव सेवा समिति संस्थान में […]

मानवताक सेवा सर्वोपरिकंबल वितरण शिविर में बोले डीडीसीफोटो- 16, जरुरतमंदों के बीच कंबल बांटते रामउदित प्रकाश उर्फ मौनी बाबा व अन्यसदर, दरभंगा आहां भगवानक अंश छी, प्रयास करब तऽ हमरे जकां रहब. आहां अपन कार्य नहि करै छी तें ऊपेक्षित छी. यह बातें रविवार को राष्ट्रीय शोषण मुक्ति मोर्चा एवं मानव सेवा समिति संस्थान में संयुक्त तत्वावधान में वासुदेवपुर मुसहरी टोल में आयोजित कंबल वितरण शिविर में डीडीसी विवेकानंद झा ने कही. उन्होंने कहा कि आहां सबहक सहयोग में सरकार व समाज तत्पर छथि. श्री झा ने अपने अभिभाषण में शौचालय बनाने, साफ सुथरा रहने एवं बच्चे को पढ़ाने की नसीहत दी. इस दौरान वे सरकार की विभिन्न योजनाओं की चर्चा करते हुए सभी को जागरुक किये. इससे पूर्व डीडीसी श्री झा ने जरुरतमंदों के बीच कंबल प्रदान कर शिविर का उद्घाटन किये. शिविर में 100 कंबल का वितरण किया गया. इसमें विकलांग, विधवा एवं वृद्ध लोगों का नाम शामिल है. मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में महान संत मौनी बाबा ने अपने संबोधन में कहा कि जीवन में पवित्रता लाने के लिए साफ सुथरा रहना आवश्यक है. मानव सेवा समिति के संस्थापक डा. जयशंकर झा ने कहा कि एक कंबल का महत्व नहीं है. महत्व है मानव सेवा का. उन्होंने दरभंगा स्थित पूअरहोम की चर्चा करते कहा कि दरभंगा महाराजा ने लाचारों की सेवा प्रदान के लिए इसकी स्थापना की थी. हालांकि वर्त्तमान में इसकी व्यवस्था काफी सुधरी है. इस अवसर पर इंद्रभूषण झा, शशिकांत झा, राघवेंद्र, शिवकिशोर राय एवं प्रदीप झा सहित संस्थान के सभी सदस्यगण उपस्थित थे. मंच संचालन आरके दत्ता व धन्यवाद ज्ञापन नीलम दत्ता ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें