मांगों को ले स्टूडेंट्स यूनियन की जनचेतना यात्रा

मांगों को ले स्टूडेंट्स यूनियन की जनचेतना यात्राफोटो संख्या- 09परिचय- सभा में मौजूद यूनियन के सदस्य दरभंगा. मिथिला और यहां के छात्रों के विकास से जुड़ी 11 सूत्री मांगों को लेकर मिथिला स्टूडेंट्स यूनियन ने रविवार को जनचेतना यात्रा निकाली. स्थानीय लहेरियासराय के नेहरू स्टेडियम से निकाली गयी यह जनचेतना यात्रा नाका 6, मिर्जापुर, आयकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2015 6:56 PM

मांगों को ले स्टूडेंट्स यूनियन की जनचेतना यात्राफोटो संख्या- 09परिचय- सभा में मौजूद यूनियन के सदस्य दरभंगा. मिथिला और यहां के छात्रों के विकास से जुड़ी 11 सूत्री मांगों को लेकर मिथिला स्टूडेंट्स यूनियन ने रविवार को जनचेतना यात्रा निकाली. स्थानीय लहेरियासराय के नेहरू स्टेडियम से निकाली गयी यह जनचेतना यात्रा नाका 6, मिर्जापुर, आयकर चौराहा होते हुए विश्वविद्यालय पहुंची. जनचेतना यात्रा के दौरान सदस्य मिथिला विरोधी होश में आओ, छात्रों का शोषण बंद करो आदि के नारे लगा रहे थे. जनचेतना यात्रा विश्वविद्यालय परिसर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गयी. सभा की अध्यक्षता करते हुए यूनियन के जिला सचिव गोपाल चौधरी ने कहा कि हमारी 11 सूत्री मांगों पर सरकार तत्काल अनुशंसा करेगी तो मिथिला से युवकों का पलायन व बेरोजगारी की समस्या समाप्त हो जायेगी. सभा को सागर नवदिया, रत्नेश्वर झा, रेणु देवी, शंकुतला झा, लीलाधर मिश्र, अंकित राय, अजित श्रवण, वसंत झा, अर्जुन शर्मा, सुभाष आदि ने संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन यूनियन अध्यक्ष विद्याभूषण राय ने किया.

Next Article

Exit mobile version