जन समस्या से रूबरू हुए वत्ति मंत्री
जन समस्या से रूबरू हुए वित्त मंत्रीतारडीह़ वित्त मंत्री सह स्थानीय विधायक अब्दुल बारी सिद्दीकी का गर्मजोशी से अभिनंदन किया गया. रविवार को प्रखण्ड के बिसहथ बथिया, कठरा, महथौड़, पुतई में लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. श्री सिद्दीकी अपने चार दिवसीय कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के लोगों से रू-ब-रू हुए. इस क्रम में उन्होंने […]
जन समस्या से रूबरू हुए वित्त मंत्रीतारडीह़ वित्त मंत्री सह स्थानीय विधायक अब्दुल बारी सिद्दीकी का गर्मजोशी से अभिनंदन किया गया. रविवार को प्रखण्ड के बिसहथ बथिया, कठरा, महथौड़, पुतई में लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. श्री सिद्दीकी अपने चार दिवसीय कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के लोगों से रू-ब-रू हुए. इस क्रम में उन्होंने लोगों की समस्यायें भी सुनीं. बिसहथ में कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि सभी योजनाओं को पारदर्शी बनाया जायेगा. इसके लिये स्थानीय प्रशासन से कहा गया है कि वह कैम्प लगाकर योजनाओं का चयन करे. इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख बलराम सिंह, प्रखंड राजद अध्यक्ष पशुपति झा, दिनेश पासवान, गणेश ठाकुर, सतीश चौपाल सहित कई मौजूद थे.