गायत्री महायज्ञ 27 से
गायत्री महायज्ञ 27 सेकमतौल. कमतौल स्थित गायत्री मंदिर परिसर में 27 से 30 जनवरी तक गायत्री महायज्ञ का आयोजन होगा. विस्तार चेतना केंद्र कमतौल के तत्वावधान में आयोजित महायज्ञ में पावन प्रज्ञा पुराण कथा सहित कई धार्मिक अनुष्ठान संपन्न करवाये जायेंगे. रविवार को हुई बैठक में महायज्ञ की तैयारियों को लेकर गायत्री परिवार के सदस्यों […]
गायत्री महायज्ञ 27 सेकमतौल. कमतौल स्थित गायत्री मंदिर परिसर में 27 से 30 जनवरी तक गायत्री महायज्ञ का आयोजन होगा. विस्तार चेतना केंद्र कमतौल के तत्वावधान में आयोजित महायज्ञ में पावन प्रज्ञा पुराण कथा सहित कई धार्मिक अनुष्ठान संपन्न करवाये जायेंगे. रविवार को हुई बैठक में महायज्ञ की तैयारियों को लेकर गायत्री परिवार के सदस्यों ने विचार-विमर्श किया. बैठक की अध्यक्षता दरभंगा केंद्र के मुख्य ट्रस्टी जगदीश साह तथा संचालन जिला संयोजक राम पुकार यादव ने किया.