सेविका-सहायिका संघ का सम्मेलन संपन्न
सेविका-सहायिका संघ का सम्मेलन संपन्नफोटोसंख्या- 20परिचय- सम्मेलन को संबोधित करती संघ की जिलामंत्री शाहीन परवीनदरभंगा. बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ प्रखंड शाखा बहादुरपुर का सम्मेलन लहेरियासराय स्थित पोलो मैदान में रविवार को संपन्न हुआ. सम्मेलन का उद्घाटन संघ की जिला मंत्री शाहीन परवीन ने करते हुए कहा कि सेविका-सहायिका के समस्याओं पर संघर्ष के बाद […]
सेविका-सहायिका संघ का सम्मेलन संपन्नफोटोसंख्या- 20परिचय- सम्मेलन को संबोधित करती संघ की जिलामंत्री शाहीन परवीनदरभंगा. बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ प्रखंड शाखा बहादुरपुर का सम्मेलन लहेरियासराय स्थित पोलो मैदान में रविवार को संपन्न हुआ. सम्मेलन का उद्घाटन संघ की जिला मंत्री शाहीन परवीन ने करते हुए कहा कि सेविका-सहायिका के समस्याओं पर संघर्ष के बाद ही सफलता मिली है. मानदेय में वृद्धि इसी का परिणाम है. राज्य सरकार हमारी एकता पर झुकने को विवश हुई और वृद्धि की घोषणा की. इस मौके पर बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिलामंत्री फूल कुमार झा ने कहा कि देश के सबसे बड़े मजदूर संगठन सीटू से संबद्ध सेविका-सहायिका संघ अखिल भारतीय स्तर पर मजबूत संगठन है. संघर्ष के माध्यम से ही केंद्र व राज्य सरकार के मजदूर विरोधी नीति को परास्त किया जा सकता है. सम्मेलन में महासंघ के मंत्री ताराकांत पाठक, उपाध्यक्ष शांति देवी ने भी संबोधित किया. सम्मेलन की अध्यक्षता ममता देवी ने की. सम्मेलन के दौरान प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से आये प्रतिनिधियों में से ममता कुमारी, मंजू देवी, शमशाद बेगम, अजमती बेगम, रजिया खातून, बेबी कुमारी ने भी विचार रखे. इस अवसर पर एक तदर्थ कमिटी का गठन किया गया जिसके संयोजक ममता देवी, सह संयोजक रजिया खातून, कोषाध्यक्ष ममता कुमारी, सदस्य शमशाद बेगम, शिवरेखा, उमा सिंह, सुजाता कुमारी, रंजना कुमारी, उषा कुमारी आदि को बनाया गया. सर्वसम्मति से तय हुआ कि 15 फरवरी के पूर्व जिलास्तरीय कन्वेंशन बहादुरपुर प्रखंड में आयोजित किया जाय.