पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजनफोटो- 21परिचय- कतारबद्ध हो पेेंटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे स्काउट एंड गाइडदरभंगा . भारत स्काउट-गाइड दरभंगा के नेतृत्व मेंं स्थानीय मारवाड़ी उच्च विद्यालय परिसर मेें आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता का उद्घाटन प्राचार्य चंद्रभूषण ठाकुर ने किया. इस प्रतियोगिता में उच्च विद्यालय बेला, मारवाड़ी, सर्वोदय, राजेंद्र बालिका, एमआरएम, एमएल एकेडमी, रामनंदन मिश्र बालिका, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2015 7:12 PM

पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजनफोटो- 21परिचय- कतारबद्ध हो पेेंटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे स्काउट एंड गाइडदरभंगा . भारत स्काउट-गाइड दरभंगा के नेतृत्व मेंं स्थानीय मारवाड़ी उच्च विद्यालय परिसर मेें आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता का उद्घाटन प्राचार्य चंद्रभूषण ठाकुर ने किया. इस प्रतियोगिता में उच्च विद्यालय बेला, मारवाड़ी, सर्वोदय, राजेंद्र बालिका, एमआरएम, एमएल एकेडमी, रामनंदन मिश्र बालिका, विद्यापति अतिहर, जीवछ घाट, केवटी, खिरमा, पथरा सहित अन्य हाई स्कूलों के स्काउट एंड गाइड ने हिस्सा लिया. इस मौके पर उपसभापति चंद्रभूषण ठाकुर ने कहा कि वर्त्तमान में स्काउट एंड गाइड की भूमिका बहुत अहम है. जो बच्चों की प्रतिभा को निखारने का काम करता है. निर्णायक मंडल में गंगा यादव, नीतीश कुमार यादव,कौशल किशोर, भरत कु मार एवगौड़ी शंकर साहु शामिल थे एवं गाइड के निर्णायक मंडल में सौम्या कुमारी, धरती कुमारी, नमिता कुमारी, दीपऋति कुमारी, भाव्या वर्मा, सिमरण कुमारी एवं कंचन कुमारी शामिल थी. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करनेवाले स्काउट में राजन कुमार, द्वितीय स्थान प्रभात कुमार, तृतीय स्थान अशोक कुमार तथा गाइड में प्रथम स्थान पायल कुमारी व महालक्ष्मी कुमारी, द्वितीय स्थान रौनक, समा परवीन, गुलनाज परवीन, तृतीय स्थान प्रीति कुमारी को हासिल हुआ. कार्यक्रम का संचालन जिला संगठन आयुक्त श्याम कुमार पांडेय ने किया.

Next Article

Exit mobile version