22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुल नर्मिाण में अनियमितता को ले ग्रामीणों ने उठायी आवाज

पुल निर्माण में अनियमितता को ले ग्रामीणों ने उठायी आवाजप्राक्कलन के अनुरूप काम नहीं होने का आरोप लगा किया प्रदर्शनबहेड़ी. सुसारी तुर्की पंचायत के नंदापट्टी एवं सुसारी घाट में कमला नदी पर बन रही पुल के निर्माण में प्राक्कलन को अनदेखी का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने पदर्शन किया. रविवार को नाबार्ड से बनने वाले […]

पुल निर्माण में अनियमितता को ले ग्रामीणों ने उठायी आवाजप्राक्कलन के अनुरूप काम नहीं होने का आरोप लगा किया प्रदर्शनबहेड़ी. सुसारी तुर्की पंचायत के नंदापट्टी एवं सुसारी घाट में कमला नदी पर बन रही पुल के निर्माण में प्राक्कलन को अनदेखी का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने पदर्शन किया. रविवार को नाबार्ड से बनने वाले इन घाटों पर चार मीटर चौड़ा एवं 19 मीटर लंबे पुल के निर्माण कार्य में अनियमितता को लेकर लोगों ने अक्रोश व्यक्त किया. करीब छह करोड़ की लागत से बनने वाले इस पुल का निर्माण कार्य एक अगस्त 2013 को ही प्रारंभ किया. 28 जुलाई 2015 को कार्य पूर्ण करने का निर्देश निमार्ण एजेंसी को दिया गया था, लेकिन कछुए की चाल को भी मात दे रहे इस पुल निर्माण की रफ्तार की वजह से आजतक यह अधर में ही अटका पड़ा है. हालांकि आनन-फानन में दोनों पुल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, लेकिन ऐप्रोच पथ में जेएसबी एवं डीपीआर के कार्य में मनमानी दिखाने को लेकर इसकी गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों ने तरह-तरह के सवाल खड़े किये हैं. बताया जाता है कि नदी से मनमाने ढंग से मिट्टी की कटाई के कारण नदी के जलस्तर बढ़ने पर पुल को जोड़ने वाली एप्रोच सड़क कभी भी नदी में गुम हो सकती है. इसको लेकर गांव के रामचन्द्र सिंह यादव, पवन कुमार झा, विन्देश्वर मंडल, ढोकाई यादव, काली कांत झा, दुर्गानंद झा आदि ने कहा कि बहेड़ी एवं बेनीपुर को जोड़ने के लिए बनने वाले इस पुल के निर्माण में अनियमितता के कारण लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें