एटीएम से नहीं निकला पैसा, बाद में दूसरे खाता में ट्रांसफर
एटीएम से नहीं निकला पैसा, बाद में दूसरे खाता में ट्रांसफरदरभंगा. केवटी थाना क्षेत्र के मझिगामा गांव निवासी अमरेंद्र कुमार सिंह की पत्नी पूनम देवी ने अपने बैंक खाता से अवैध निकासी किये जाने को लेकर थाना में आवेदन दिया है. उनका आरोप है कि स्टेट बैंक के शिवधारा एटीएम से पैसा निकालने गयी थी. […]
एटीएम से नहीं निकला पैसा, बाद में दूसरे खाता में ट्रांसफरदरभंगा. केवटी थाना क्षेत्र के मझिगामा गांव निवासी अमरेंद्र कुमार सिंह की पत्नी पूनम देवी ने अपने बैंक खाता से अवैध निकासी किये जाने को लेकर थाना में आवेदन दिया है. उनका आरोप है कि स्टेट बैंक के शिवधारा एटीएम से पैसा निकालने गयी थी. एटीएम में पैसा नहीं रहने के कारण पैसा नहीं निकल पाया. इसके बाद उन्होंने कैंसिल बटन दवा कर छोड़ दिया. दूसरे दिन पैसा निकालने गयी तो पता चलता कि खाते से 14 हजार की राशि किसी रूबी देवी के नाम से ट्रांसफर कर लिया गया है. मामले को लेकर उन्होंने बैंक में भी आवेदन दिया है.