शराब जब्त, तीन कारोबारी गिरफ्तार
शराब जब्त, तीन कारोबारी गिरफ्तारसदर, दरभंगा : पुलिस ने शनिवार की रात थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से 18 बोतल देसी शराब के साथ तीन कारोबारियों को पकड़ लिया. भालपट्टी पुलिस ने शनिवार की रात नैनाघाट निवासी वासुदेव पासवान के पुत्र रमेश पासवान को 7 बोतल देसी शराब के साथ पकड़ लिया. अवैध विक्रेता अपने […]
शराब जब्त, तीन कारोबारी गिरफ्तारसदर, दरभंगा : पुलिस ने शनिवार की रात थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से 18 बोतल देसी शराब के साथ तीन कारोबारियों को पकड़ लिया. भालपट्टी पुलिस ने शनिवार की रात नैनाघाट निवासी वासुदेव पासवान के पुत्र रमेश पासवान को 7 बोतल देसी शराब के साथ पकड़ लिया. अवैध विक्रेता अपने ताड़ी की दुकान से शराब बेच रहा था. इधर मब्बी पुलिस ने गेहूंमी के रमेश महतो को पांच बोतल अवैा शराब के साथ एवं शीशोडीह के अमर महतो को 6 बोतल देसी शराब के साथ धर दबोचा. जब्त शराब एवं धराये कारोबारी को रविवार को उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया है.