नर्विाचन आयोग ने भेजा मतदान केंद्रों के चयन का नर्दिेश
निर्वाचन आयोग ने भेजा मतदान केंद्रों के चयन का निर्देशमतदान केंद्रों की चयन सूची 27 से बनेगी प्रखंड में दरभंगा . पंचायत आम निर्वाचन को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र भेजकर विभिन्न पंचायतों में बनाये जाने वाले मतदान केंद्रों का चयन कर इसकी सूची भेजने का निर्देश दिया है. इसको […]
निर्वाचन आयोग ने भेजा मतदान केंद्रों के चयन का निर्देशमतदान केंद्रों की चयन सूची 27 से बनेगी प्रखंड में दरभंगा . पंचायत आम निर्वाचन को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र भेजकर विभिन्न पंचायतों में बनाये जाने वाले मतदान केंद्रों का चयन कर इसकी सूची भेजने का निर्देश दिया है. इसको लेकर आयोग के सचिव दुर्गेश नंदन ने दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि मतदान केंद्रों के सूची के प्रकाशन एवं दावा-आपत्ति प्राप्ति की तिथि 27 जनवरी से 5 फरवरी 2016 तक निर्धारित है. 27 जनवरी से 8 फरवरी तक प्राप्त दावा-आपत्तियों का निष्पादन कर लिया जाना है. आयोग के निर्देशानुसार मतदान केंद्राें की सूची पर आयोग का अनुमोदन 9 से 20 फरवरी तक हो सकेगा. जारी निर्देश में कहा गया है कि मतदान केंद्रों के चयन में पुलिस थाना, अस्पताल, डिस्पेंसरी, मंदिर अथवा दूसरे धार्मिक महत्ववाले स्थान को शामिल नहीं किया जायेगा. साथ ही मुखिया के घर से सौ मीटर की दूरी तक कोई भी मतदान केंद्र नहीं बनाये जायेंगे. इस निर्देश का सख्ती से पालन किया जायेगा. आयोग ने अनुमोदित मतदान केंद्रों की सूची का अंतिम प्रकाशन 22 फरवरी 2016 तक करने तथा मतदान केंद्रों की सूची का मुद्रण 24 फरवरी को कराने की घोषणा की है. पत्र प्राप्ति के बाद जिला पंचायती राज विभाग ने सभी प्रखंडों के बीडीओ को पत्र भेजकर इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिये हैं.