प्रदर्शनी मैच में बेनीपुर विजयी
प्रदर्शनी मैच में बेनीपुर विजयीबेनीपुर. हर्ष रानी स्पोर्टस क्लब के तत्वावधान में अधलोआम, रघुनन्दनपुर एवं बेनीपुर क्रिकेट टीमों के बीच फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. इसमें बेनीपुर की टीम ने त्रिकोणीय मुकाबले में जीत दर्ज की. पहला मैच अधलोआम और रघुनन्दनपुर के बीच खेला गया, जिसमें अधलोआम की टीम के कप्तान उजाला ने […]
प्रदर्शनी मैच में बेनीपुर विजयीबेनीपुर. हर्ष रानी स्पोर्टस क्लब के तत्वावधान में अधलोआम, रघुनन्दनपुर एवं बेनीपुर क्रिकेट टीमों के बीच फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. इसमें बेनीपुर की टीम ने त्रिकोणीय मुकाबले में जीत दर्ज की. पहला मैच अधलोआम और रघुनन्दनपुर के बीच खेला गया, जिसमें अधलोआम की टीम के कप्तान उजाला ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में सात विकेट गंवाकर 97 रनों का स्कोर खड़ा किया. रघुनन्दनपुर की टीम निर्धारित ओवर में लक्ष्य प्राप्त कर सकी. अन्तत: दोनों के बीच खेल ड्रा घोषित करना पड़ा. अंत में प्ले-अप वरीयता के आधार पर फाईनल राउंड रघुनन्दनपुर और बेनीपुर के बीच खेला गया. इसमें बेनीपुर के कप्तान धीरज कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट गवांकर 9.4 ओवर में 78 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में रघुनंदनपुर की टीम ने 8़ 6 ओवर 62 रन पर सभी विकेट गंवा दिये.